टिकट नहीं मिली तो हो गए बागी दिखाया ठेंगा घमासान शुरू

Loading

पंचकूला 05 सितंबर अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति—बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार शाम 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। जिसके बाद पार्टी के अंदर हलचल मच गई और कई नेता बागी हो उठे। साथ ही इस्तीफ़ों का दौर शुरू हो गया। इस बीच सोनीपत विधानसभा सीट से प्रमुख दावेदार और पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने भी टिकट न मिलने के चलते अपना बागी रुख पार्टी हाईकमान को दिखा दिया। कविता जैन को सोनीपत से टिकट न दिए जाने से समर्थक भी बीजेपी के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। समर्थकों ने प्रदर्शन करते हुए बीजेपी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के खिलाफ नारेबाजी भी की है।

टिकट न मिलने से रो पड़ीं कविता जैन

कविता जैन के समर्थकों में भारी रोष है। ऐसे में कविता जैन ने वीरवार सुबह समर्थकों के साथ बैठक की है। इस दौरान सोनीपत से टिकट न मिलने को लेकर कविता जैन में उदासी और गुस्से की झलख दिखी। यहां तक की टिकट न मिलने से उदास कविता जैन की आंखों में आंसू तक निकल आए और गला रूंध गया। दरअसल, कविता जैन सोनीपत से बीजेपी उम्मीदवार बनने के लिए पूरी जद्दोजहद कर रहीं थीं और इस उम्मीद में थीं कि उन्हें टिकट दी जाएगी। पति राजीव जैन भी कविता जैन को टिकट दिलाने के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुए भागदौड़ कर रहे थे। मगर बीजेपी ने सोनीपत से कविता जैन की जगह युवा उम्मीदवार निखिल मदान को टिकट दे दी।

बीजेपी को 8 सितंबर तक का अल्टीमेटम

सोनीपत से टिकट न मिलने पर कविता जैन और उनके पति राजीव जैन ने बीजेपी हाईकमान के सामने खुलकर बगावत कर दी है। यही नहीं कविता जैन ने बीजेपी को दो दिन का अल्टीमेटम भी दिया है और कहा है कि, पार्टी 8 सितंबर तक सोनीपत से उम्मीदवार बदलने पर विचार करे और कोई फैसला ले। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

142260

+

Visitors