चंडीगढ़ 2 सितम्बर अल्फा न्यूज़ इंडिया प्रस्तुति— आज दो सितंबर भाद्रपद मास के कृष्णपक्ष की अमावस्या तिथि, मघा नक्षत्र, शिव योग, चतुष्पद करण और दिन सोमवार है I आज कुशाग्रहणी अमावस्या, सोमवती अमावस्या, पिठौरी अमावस्या (पितृकार्येषु अमावस) है |। आज पिठौरी अमावस का पावन दिन है। आज पितृों के निमित्त किसी सफेद वस्तु आटा-चीनी-दूध आदि का दान करें। ऐसा करने से आपके पितरों के आशीर्वाद से संतान और धन की बरकत होगी।
आज धार्मिक तीर्थस्थानों पर सोमवती अमावस का स्नान अति पुण्य दायी है। देश-के कोने-कोने में स्थापित तीर्थस्थल पर करोड़ों आस्थावान आज सोमवती अमावस का स्नान करेंगे।