तीन दिवसीय अन्तराष्ट्रीय संत निरंकारी समागम आगामी 19 नवम्बर से

Loading

चंडीगढ़ :  27 अक्तूबर :आरके शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा :— तीन दिवसीय अन्तराष्ट्रीय संत निरंकारी समागम 19, 20 व 21 नवंबर को दिल्ली में सत्गुरु माता सविंदर हरदेव जी की छत्रछाया में सम्पन्न होगा ! इस वर्ष समागम का आयोजन बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की याद में समर्पित में आयोजित  किया जाऐगा। धर्म समागम का विषय  “मानवीयता – एक समर्पित सफर” रहेगा ! उक्त अन्तराष्ट्रीय संत समामग की सेवा का उद्घाटन सत्गुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज ने किया !  जिसके बाद दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल व अन्य स्थानों से संगत व सेवादल के सदस्यों की टीमें सेवा करने के लिए दिल्ली पहुचनी शुरू हो चुकी हैं । उक्त जानकारी चंडीगढ़ के संयोजक मोहिंदर सिंह  ने देते हुए बताया कि चंडीगढ़  के सेवादल के सदस्य भी दिल्ली में सेवा के लिए जा चुके हैं । उन्होंने बताया कि  हर वर्ष की तरह समागम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। इस संत समागम में जहां पूरे भारत से संगतें भाग लेने के लिए आती हैं,वहीं विदेशों से भी बड़ी तादाद में सन्त निरंकारी के अनन्य श्रद्धालु समागम में भाग लेने के लिए पहुंचते हैं । उन्होंने आगे बताया कि सेवादल द्वारा सभी महापुरुषों के रहने, खाने-पीने व अन्य जरूरी सुविधाओं के प्रबंध बड़े ही सुंदर ढंग से किये जायेंगे । इसके लिए सभी संत महात्मा दिन रात सेवा में जुटे हुए है। ये दुनिया के सबसे बड़े स्तर पर आयोजित होने वे धर्म समागमों की अग्रणी गिनती में शुमार है ! यहाँ हर सन्त की सेवा निस्वार्थभाव से सन्त  ही करते हैं और उक्त सेवा  कोर कस्र नहींकि होदी जाती है ! अतिथि देवो  भव का साक्षात दर्शन उक्त धर्म समागम में सहज होता है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

124750

+

Visitors