श्री बलराम जी दास टंडन के व्यक्तित्व से होता है कोर कॉम्पीटेनसी का आभास –भागवत

Loading

चंडीगढ़ 10 नवम्बर
2016 : कम्पीटेंट फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री
बलराम जी दास टंडन के 90वें जन्मदिवस पर कम्पीटेंट ग्रुप द्वारा सेक्टर 18 स्थित
टैगोर थिएटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ के प पू सरसंघचालक मोहनराव भागवत जी  मुख्यवक्ता के रूप में, हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सौलंकी, पंजाब
के मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल
खट्टर, पंजाब भाजपा अध्यक्ष विजय सांपला, पूर्व अध्यक्ष
मदन मोहन मित्तल, राजेंदर भंडारी, अश्वनी कुमार शर्मा, कमल शर्मा, मनोरंजन कालिया,
भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री राम लाल, राष्ट्रीय महासचिव सुश्री सरोज
पाण्डेय सहित पंजाब एवं हरियाणा के अनेक मंत्रिओं व देश के कई हिस्सों से आये
गणमाननीय व्यक्तिओं ने हिस्सा लिया |
कार्यक्रम की शुरुआत
दीप प्रज्वलन  द्वारा हुई | इसके पश्चात
कम्पीटेंट ग्रुप के चेयरमैन संजय टंडन के पुत्र सत्यम टंडन ने भजन गीत से सभी
लोगों को मंत्रमुग्ध किया |
इसके बाद संजय टंडन
ने अपने पिता जी के जन्मदिवस पर उन्हें उपहार स्वरूप श्री बलराम जी दास टंडन को 90
प्रतिष्ठित व्यक्तियों के संस्मरणों का सकलन उनको सौपा जिसको देख कर उनके पिता जी भाव
विभोर हो गए | छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री बलराम जी दास टंडन ने भी सरसंघचालक
मोहनराव भागवत को उनके साथ के 50 संघीसाथियो का संग्रिहित चित्र उपहार स्वरुप भेंट
किया |

इस अवसर पर अपने
बधाई सन्देश से शुरुआत करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक के सरसंघचालक प पू मोहनराव
भागवत ने कहा कि श्री बलराम जी दास टंडन का व्यक्तित्व हम सबके लिए प्रेरणास्रोत
है उनसे मिल कर व उनके व्यक्तित्व से कोर कॉम्पीटेनसी का आभास होता है | उनका
व्यक्तित्व पूर्ण रूप से अनुसरणीय है तथा घात प्रतिघातों का सामना करते हुए भी एक
तपस्वी जीवन की भांति अपने सहज स्वभाव में देश सेवा के लक्ष्य पर अग्रसर रहना उनके
व्यक्तित्व की विशेषता है | श्री बलराम जी दास टंडन संगठन की पहली पीड़ियों में
अग्रणी नेता हैं जबकि मैं स्वयं को तीसरी पीड़ी का मानता हूँ जबकि आने वाली तीन
पीड़ियों को इनका अनुसरण करना है |
इस मौके पर हरियाणा
के राज्यपाल कप्तान सिंह सौलंकी ने कहा कि आज मनाया जा रहा श्री बलराम जी दास का
जन्मोत्सव सही मायने में हमें उनके व्यक्तित्व के अनुसार हमें कम्पीटेंट बनाने का
उत्सव है | उन्होंने कहा कि श्री बलराम जी दास टंडन उनके मार्गदर्शक रहे हैं और
हमेशा रहेंगे | उन्होंने कहा कि कम्पीटेंट फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे समाज सेवा
के कार्य सही मायेने में श्री बलराम जी दास टंडन की सोच है और यह उन्ही के
व्यक्तित्व की सोच के अनुसार कार्य कर रहे हैं |
पंजाब के
मुख्यमंत्री सरदार प्रकाश सिंह बादल ने कहा कि उन्होंने श्री बलराम जी दास टंडन के
साथ अपने जीवन की लम्बी पारी खेली है | हम दोनों ने इक्कठे बहुत समय तक राजनितिक
जीवन में देशवासिओं की सेवा की है | एक साधारण कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते
हुए राज्यपाल पद जैसे उच्च पद पर पहुंचना उनकी खासियत है | सरे पंजाब को उनपर गर्व
है | इस मौके पर बादल ये भी कहने से नहीं चुके कि देश की प्रगति में और
कुर्बानियां पंजाबइयों ने दी है |
इस अवसर पर हरियाणा
के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि श्री बलराम की दास टंडन के साथ काम करते
हुए उन्होंने पाया कि वे स्वयं अथक परिश्रमी प्रेरणास्रोत बन कर सामने आये हैं |
बूथ स्तर के कार्यकर्ता से राज्यपाल जैसे पद पर पहुंचना उनकी अपनी जीवनशैली व् अथक
मेहनत व् परिश्रम से संभव हो पाया है | उन्होंने श्री बलराम जी दास टंडन की दीर्घायु
व अच्छे स्वस्थ्य की कामना की |
इस अवसर पर श्री बलराम जी दास टंडन ने भावुक होकर कहा कि जो मान सम्मान समाज ने व
देशवासियो ने उन्हें दिया है वे सदैव उनके ऋणी रहेंगे | उन्होने अपने जीवन से
उदाहरण देते हुए उपस्थित जनसमूह को प्रगति का मूलमंत्र देते हुए कहा कि बिना किसी
स्वार्थ के भाव से देश सेवा में लगे रहिये | भगवन स्वयं आपको सेवा का फल देगा |
किसी प्रकार की अपेक्षा किसी व्यक्ति विशेष अथवा संगठन से नहीं करनी चाहिए|
इस से पूर्व अपने स्वागतीय भाषण में संजय टंडन अध्यक्ष ने उपस्थित सभी लोगो का
स्वागत करते हुए श्री बलराम जी दास टंडन के व्यक्तित्व एवं उनकी सोच के बारे में
विस्तार से बताया | उन्होंने बताया कि उनके पिता जी किस प्रकार से देश सेवा में
संलग्न रहते हैं कि पूर्व मंत्री एवं विधायक के रूप में मिलने वाली पेंशन को गरीब
व्यक्तिओं व् समाज सेवी संस्थायों को दान देने का फैसला किया जो आज भी निरंतर जारी
है | उन्होंने कहा कि ये उनका सौभाग्य है कि वह ऐसे पिता के पुत्र हैं जिन्होंने
कभी भी अपने आदर्शों पर पारिवारिक रंग नहीं चढ़ने दिया | उन्होंने सदैव गरीबों के
हकों के प्रति बहुत लडाई लड़ी | उन्होंने बताया कि देश के विभाजन के समय, आतंकवाद
का दौर अथवा इमरजेंसी का काला समय, इन सब में पिता जी ने बड़े सहजता पूर्वक अपने
धेर्य से काम लेते हुए अपनी देश प्रेम जिम्मेदारियो को बखूबी निभाया जिसके लिए
उनके पूरे परिवार को व् पूरे पंजाब को उन पर गर्व है |
केंद्रीय वित्त
मंत्री श्री अरुण जेटली ने भी विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग द्वारा श्री बलराम की दास टंडन
को जन्मदिवस की बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की मंगल कामना की | अपने बधाई
सन्देश में उन्होंने कहा कि उनकी आयु को देखते हुए जब पार्टी ने उनको चुनाव न लड़ने
की मंशा से अवगत कराया तो उन्होंने जिस सहज भाव से इस निर्णय को अपनाया उसके प्रति
वे नतमस्तक हैं ||
तत्पशचात भाजपा पंजाब के अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री विजय सांपला ने  आये हुए मेहमानों का धन्यवाद किया तथा श्री
बलराम जी दास टंडन को जन्मदिवस की शुभकामनाये प्रदान की |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

102935

+

Visitors