
चंडीगढ़ 10 अगस्त अल्फा न्यूज़ इंडिया ब्यूरो — भारत की महिला पहलवान रीतिका हुड्डा ने पेरिस ओलंपिक में हंगरी की बर्नाडेट नेगी पर 12- 2 (तकनीकी श्रेष्ठता) से जीत दर्ज करने से ही के महिला फ्रीस्टाइल (76 किग्रा) स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। खेल प्रेमी और भारत वासियों की दुआएं जल्दी ही सफलता के ताज के लिए फलीभूत हों।।
