चंडीगढ़ 07 अगस्त आरके विक्रमा शर्मा/अनिल शारदा — मास्टर कैटागिरी 50 से अधिक उम्र में एशियन बॉडी बिल्डिंग और फिजिक्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2024 में इंस्पेक्टर बलदेव कुमार ने इस बार भी गोल्ड मेडल जीत कर चंडीगढ़ पुलिस और भारत का प्रचम फहराया।
बाडी बिल्डिंग में खून को पसीना बनाकर बहाना और अथक परिश्रम और एकाग्रता से व्यायाम करने का धुनकी इंस्पेक्टर बलदेव कुमार अपने कर्तव्य निर्वहन में भी धुनकी है।