अज्ञात जानवर के बड़े पांव के निशान से दर्जनों ग्रामों में पसरी दहशत,प्रशासन सो रहा कुम्भकर्णी नींद

Loading

यूपी / [खीरी जिला ] /लखीमपुर : 30 नवम्बर ; अल्फा न्यूज़ इंडिया ;—खीरी जिला आजकल किसी अज्ञात जानवर के बड़े पांव देखकर तकरीबन कई दर्जनों ग्राम दहशत में जिंदगी जी रहे हैं ! उक्त जिले की जनसंख्या  भी  50 हजार से भी ज्यादा है! हैरत की बात ये है कि फूलबेहड़ ग्राम में ये बड़े पांव के निशान एकाध दिन से नहीं बल्कि पिछले दो तीन दिन से देखे जा रहे हैं ! बुढ़नापुर गांव के वासी भी खूब परेशान और भयभीत हैं ! आश्चर्य की बात तो ये है कि उक्त बड़े बड़े पांव के निशाँ साग सब्जी गन्ने गेंहू आदि के खेतों में देखे गए हैं ! सरकारी दफ्तरो के आसपास भी ये निशान देखे गए पर प्रशासन को भनक तक नहीं है ! अनेकों लोगों बुजुर्गों ने स्पष्ट किया कि जिंदगी में इतने बड़े पांव नहीं देखे ! एक बार तो सोच कर ही सिहरन उठ रही है ! 
अनजान जानवर के पांव की दहशत सर चढ़ के बोल रही है ! लोगों ने खेतों में काम करना तक छोड़ दिया है और गेहूं और गन्ने की फसलों का नुकसान मजबूरन देखा जा रहा है ! तकरीबन 36 से भी ज्यादा ग्रामों में उक्त पदचिन्हों को लेकर दहशत का महौल बना हुआ है ! और हैरत की बात ये है कि स्थानीय प्रशासन अनजान है ! जबकि हर ग्रामवासी परेशान है ! वाइल्ड लाइफ के विशेषज्ञ  डॉ. वीपी सिंह ने कुछ भी खबर लिखे जाने तक स्पष्ट नहीं किया था ! उनके अनुसार कोई बड़े पांव वाला जानवर गैंडा या  हाथी वन से रास्ता भूल भटककर ग्राम की ओर  आ गया होगा !  [फोटो दैभा से साभार]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

132297

+

Visitors