सरकारी तंत्र मंत्र यंत्र सब बेपरवाही से कर रहे राजस्व का बेड़ागर्क

Loading

जैसलमेर ;  25 मई ; चंद्रभान सोलंकी ;——-आबकारी विभाग व प्रशासन की  मिली भगत से मिलती है अवैघ शराब, ये अब खुलासा कई प्रकार के तथ्य सामने से भी हो गए हैं ! जनता  की समस्या प्रशासन को  आबकारी विभाग को कई बार अवगत कराने के बावजूद  भी नही सुनी  जाती है ! जैसलमेर जिला कलेकक्टर द्वारा पुलिस विभाग मे परिवाद दर्ज करवाई गई ! मगर आज खबर लिखे जाने तक तो विभाग का कोई भी संबंधित अफसर किसी प्रकार की हरकत मे नही आया व विभागीय मिली भगत होने की नींव को मजबूती मिली ! जेसलमेर कई  दिनों  से महिलओं द्वारा और  पुरुषों  द्वारा जिला कलेक्टर से व जिला पुलिस से व आबकारी विभाग से मिलने पर भी बेपरवाह  विभाग ने कोई हरकत नही दिखाई ! प्रशासन द्वारा अगर वक़्त रहते कुछ्ह जिम्मेवारी समझ करके हरकत बरती होती तो आज ये नजारा देखने  नहीं आती !
विभागो द्वारा कोई कार्यवाही आदि  न करना अवैध  शराब माफियो व अवैघ शराब के ठेकेदारों की  विभागीय सांठगांठ पक्की  होना, की सम्मत इशारा करता है !  जैसलमेर प्रशासन चेतनविहीन बना हुआ है और अपने फर्जों से दर किनारे बैठा चांदी बटोर रहा है ! स्थानीय जनता ने हताश होकर अब हुंकार भरी है कि विभागीय अधिकारी सजग होकर अपनी ड्यूटी करें वरना ये पब्लिक है सब जानती है खूब सबको पहचानती है और अपने हक के लिए बखूबी लड़ना भी जानती है !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90520

+

Visitors