प्रियंका चोपडा की फिल्म “सरवन” आगामी 13 जनवरी को वर्ल्डवाइज होगी रिलीज

Loading

प्रियंका चोपडा की फिल्म “सरवन” आगामी 13 जनवरी को वर्ल्डवाइज होगी रिलीज
चंडीगढ़ ; 1 दिसम्बर ; आरके शर्मा विक्रमा/मोनिका शर्मा ;—पिग्गी चॉप्स 
प्रियंका चोपडा की आनेवाली चिरलंबित पंजाबी फिल्म, ‘सरवन’ आगामी 9 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। पर कई कारणों से अब अगले वर्ष  13 जनवरी को रिलीज होगी । 
रिलीज की तारीख के हुए बदलाव के पीछे की वजह के बारे में बताते हुए सूत्रों ने कहा, “इस समय सिनेप्रेमियों को जो आर्थिक परेशानीयों का सामना करना पड रहा हैं, उसके चलते, फिल्म निर्माता, डॉ. मधु चोपडा, सिध्दार्थ चोपडा, दीपशिखा देशमुख और निर्देशक करन गुलिआनी ने यह फैसला लिया हैं”। हाल ही में हुई संयुक्त बैठक में सर्वसम्मति से फिल्म की रिलीज की तारीख एक महिना आगे करने का यह निर्णय लिया गया। साथ ही, अगले महिने आने वाले लोहड़ी के महत्व पूर्ण  त्योहार पर यह फिल्म की रिलीज करने का फैसला लिया गया। 
सूत्रों ने आगे बताया, “फिल्ममेकर्स को लगता है कि प्रधान मंत्री  नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक कदम उठाने के बाद इन दिनों आम आदमी को नए नोटों की समस्या का सामना करना पड रहा है। साथ ही, अगले वर्ष जनवरी में लोहडी भी हैं !  तो इस शुभ अवसर पर 13 जनवरी को ही फिल्म की रिलीज करने का फैसला फिल्ममेकर्स ने लिया है। अपनी पहली पंजाबी फिल्म “सरवन” का फर्स्ट लुक और पोस्टर लाँच करने के बाद, ग्लोबल आइकॉन प्रियंका चोपडा ने हाल ही में, अपनी इस पंजाबी फिल्म का ट्रेलर टोरंटो में लाँच किया था।
डॉ मधु चोपडा का कहना है कि “अपनी जडों को खोजने के लिए भारत लौटे एक युवा की दिल को छुने वाली विविध पहलुओं की कहानी है !  इस विषय को सार्वभौमिक अपील है। दर्शकों को संदेश देने के साथ ही, उनका मनोरंजन करने वाली यह फिल्म,कई सन्देश देगी । इस वक्त लोगों को पेश आ रही आर्थिक तंगी और चुनौती को देखते हुए, 13 जनवरी को लोहडी के शुभ अवसर पर हमने फिल्म को रिलीज करने का फैसला लिया हैं। प्रियंका के प्रोडक्शन हाऊस पर्पल पेबल पिक्चर्स के निर्माण में बनी, निर्माता डॉ. मधु चोपडा और दीपशिखा देशमुख( पुजा फिल्म्स), सह-निर्माता सिध्दार्थ चोपडा और निर्देशक करण गुलिआनी की फिल्म ‘सरवन’, भारत लौटने वाले एक युवा एनआरआई की दिल को छुने वाली कहानी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133476

+

Visitors