नई दिल्ली 28 जुलाई अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति भारत के दो खूबसूरत शहरों, गुवाहाटी और शिलांग के बीच देश की सबसे सस्ती फ्लाइट चलती है, जिसका किराया मात्र 150 रुपये है. यह उड़ान एलायंस एयर द्वारा संचालित की जाती है, जो महज 50 मिनट की. एलायंस एयर भारत की एक क्षेत्रीय एयरलाइन है जो देश के विभिन्न हिस्सों में उड़ानें संचालित करती है.गुवाहाटी से शिलांग के लिए फ्लाइट का बेस किराया 400 रुपये है. लेकिन जब एक प्रोमोकोड का इस्तेमाल किया तो 250 रुपये की छूट मिल गईl और किराया घटकर 150 रुपये रहेगा बुकिंग के समय कन्वीनियंस फीस अलग से जोड़ा जाएगा.
