ट्रक का टायर फटा और मौत ने बरपाया खौफनाक कहर,कई अध्यापकों की दर्दनाक मौत

Loading

 


फाजिल्का/अबोहर :  09 दिसम्बर ; मोनिका शर्मा /करणशर्मा ;---- मौत किस वक़्त किस मोड़  पर 
खड़ी किस किस की प्रतीक्षा कर रही होती, कोई भी तो नहीं बता सकता है ! आज फाजिल्का अबोहर में ही नहीं अपितु जहाँ जहाँ भी 
ये खबर पहुंची वहां हर आँख नम तो हुई होगी ! सवेरे केरा खेड़ा के किसी नाइ राजू की क्रूजर गाड़ी में सवार अध्यापक चांदमारी के नजदीक 
ट्रक का टायर फटने से बेवक़्त बेरहम मौत का ग्रास बने ! इस दर्दनाक सड़क वाहन हादसे में मरने वालों में 12  अध्यापकों 
में से तो तीन चार अध्यापकों ने आज पहले ही दिन अपनी नौकरी ज्वाइन करनी थी ! बदकिस्मती से मौत का शिकार ये अध्यापक 
आज स्कूल के लिए दिल में न जाने कैसे 2 अरमान सजाये और भावी भविष्य  के सपने सँजोये जा रहे थे । मौत ने कोहरे और धुंध की छलावा 
चादर ओढ़ रखी थी ! दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सुनते ही गांववासी मदद के लिए पहुंचे तो दिल दहलाने वाले नजारे ने सब के रौंगटे खड़े 
कर दिए ! आनन फानन में हादसे के शिकार अध्यापकों की देहों को जैसे तैसे गाड़ी से बाहर निकल कर फाजिल्का अस्पताल के लिए भेज 
दिया गया ! सूत्रों के पुष्ट हवाले मुताबिक 13 अध्यापक अकाल मौत के मुंह में जा समाए और दो गम्भीर रूप से जख्मी हुए !  प्रत्यक्ष दर्शियों के
 मुताबिक  फाजिल्का-फिरोजपुर मार्ग पर गांव चांदमाजरी के ही नजदीक एक ट्रक और क्रूजर वाहन की आमने-सामने  की जबरदस्त टक्कर हुई । उक्त हादसे में मारे गए सभी अध्यापक हैं ! सभी अपनी ड्यूटी  हेतु अपने स्कूल के लिए घर से निकले और क्षतिग्रस्त हुए क्रूजर 
द्वारा जा रहे थे। क्रूजर वाहन में कुल मिला कर 15 जन सवार थे। सड़क वाहन हादसा आज शुक्रवार सवेरे तकरीबन  साढ़े आठ बजे के आसपास हुआ।
 ये अध्यापक अबोहर के गांव केराखैड़ा निवासी राजू नाई की क्रूजर में सवार होकर रवाना हुए थे। बताया गया है कि नए भर्ती हुए सभी 
अध्यापक अबोहर क्षेत्र के अलग 2 स्कूलों  में अपनी ड्यूटी ज्वाइनिंग के लिए जलालाबाद के नजदीकी गांवो के स्कूलों के लिए जा रहे थे। 
यह क्रूजर गाड़ी जब गांव चांदमारी और कलंदर के बीच पहुंचा तो कहर का तांडव नाचती धुंध के चलते क्रूजर सामने से आ रहे ट्रक से 
जा सीधी टकराई । पलक झपकते ही दिल को दहलाने वाले हादसे से मौके पर खूब चीख चीत्कार व् पुकार ने सब को हिला कर रख दिया !
बस तभी गांववासी आये  और क्रूजर वाहन में फंसे जख्मी चीखते कराहते हुए लोगों को बाहर निकाले । हादसे में 13 घरों के लोगों की मौत
होने से वीरानी छा गई। सड़क पर ही 6 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत होने से लाशें लहू से लथपथ पड़ी थी ! और लोगों  के अनुसार 
 सात जख्मियों ने तो जख्मों की ताव न झेलते हुए अस्पताल में ही आखिरी दम तोड़े । उधर मौके से हादसे का सबब बने ट्रक का चालक 
फरार होने में कामयाब रहा । मृतकों की संभावित सूची जो हस्तगत हुई के अनुसार मरने वालों में ये मृतक शुमार हैं;--1. सुखजीत घई- फाजिल्का/2. तेजिंदर कौर- राधा स्वामी कालोनी, फाजिल्का
/3. शंकर लाल - गांव चूहड़ीवाला धन्ना अबोहर//4. सुखजीत सिंह - महावीर कॉलोनी फाजिल्का/5. आशीष कटारिया - कैलाश नगर फाजिल्का
/6. संदीप - शेहतीरवाला फाजिल्का /7. नताशा पत्नी जैचंद- बल्लुआना अबोहर /8. शीतल - कैलाश नगर, फाजिल्का/9. मनोहर लाल - अबोहर
/10. बिंदिया- अबोहर/11. रामपाल- गांव कुलार, अबोहर /12. संजीव-अबोहर /13. नाजम सिंह -गांव किल्लियांवाली अबोहर !!!
इन मृतकों में एक महिला तो नवविहाहित चूड़े वाली भी थी ! 13 ही दिवस पहले ब्याही मृतका की पशिनाख्त बीबी तेजिंदर कौर (उम्र 25) पुत्री अवतार सिंह के रूप में हुई । मिली पुष्ट जानकारी के अनुसार भाई मान सिंह खालसा पब्लिक स्कूल में बतौर अध्यापक कार्यरत तेजिंदर कौर की शादी बीते 27 नवंबर को ही हुई थी। सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस ने पहुँच कर मुस्तैदी दिखाई और उस वक़्त गम्भीर जान पड़ते जख्मियों को तत्काल अस्पताल पहुचाये जाने की गांववासीयों के साथ मिलकर व्यवस्था की ! तेजिंदर कौर अध्यापिका  शांति हेतु स्कूल प्रबन्धकों और साथी अध्यापकों ने श्री सुखमनी साहब का पाठ आयोजित किया ! एक साथ दर्जन से भी ज्यादा घरों की रौशनी कोहरे और धूंध की मार ने पलक झपकते ही बुझा दी ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159051

+

Visitors