12 दिसम्बर से दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी ट्रेन

Loading








12 दिसम्बर से दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी ट्रेन
कुरुक्षेत्र ; 9 दिसम्बर ; राकेश पण्डित / अल्फ़ा न्यूज़ इंडिया ;— मथुरा कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस ट्रेन 12 दिसम्बर  से सप्ताह में 5 दिन कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन दोपहर 2 बजकर 55 निट पर चलेगी और रात्रि 9 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेंगी। इसी तरह अगले सुगह 5 बजकर 30 मिनट पर मथुरा से चलकर 12 बजकर 40 मिनट पर कुरुक्षेत्र स्टेशन पर पहुंचेंगी। दोनों शहरों के बीच 298 किलोमीटर का सफर तय करने के लिए ट्रेन 7 घंटे 10 मिनट का समय लेगी। इस टे्रन में 12 डिब्बे होंगे, जिसमें 9 सामान्य, 2 चेयर कार व एक स्लीपर एसी डिब्बा होगा। सामान्य एक डिब्बे में 90 सीटे होंगी। यह टे्रन कुरुक्षेत्र से चलकर करनाल, पानीपत, सम्भालखा, सोनीपम, सब्जी मंडी, नई दिल्ली, हजरत निजामूद्दीन, फरीदाबाद, पलवल, कोसीकलां, छाता से होती हुई मथुरा पहुंचेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

150130

+

Visitors