मुकाबला कड़ा पर दिलचस्प कुनबे में, आजाद रहेगा फायदे में
चंडीगढ़ ; राहुल मेहता /एनके धीमान /कर्ण शर्मा ;—–नगर निगम चुनाव दिलचस्प मोड़ पर आ चूका है ! 18 दिसम्बर को सवेरे 8-00 बजे से शाम 5-00 बजे तक उम्मीदवारों के भाग्यों को स्थानीय वोटर्स एवीएम में कैद करेंगे ! कांग्रेस आई ने करनवीर राणा तो भाजपा ने कंवरजीत सिह राणा और आजाद उम्मीद्वारों में
सुरिंदर सिंह पुत्र करोड़ा सिंह व् भारत भूषण कपिला व् बहुजन समाज पार्टी के नरेश चालिया किस्मत आजमाने के लिए रणभेरी चुनाव हेतु फूंकी है ! कांग्रेस भाजपा व् बसपा सहित आजाद और अन्य सभी उम्मीदवार वार्ड के लिए तकरीबन एक जैसी समस्याओं को हल करवाने के ढोल पीट रहे हैं ! और पहले 15 वर्ष इस वार्ड 14 नम्बर से कांग्रेसी पार्षद रहे उम्मीदवारों ने क्या क्या किया के सटीक वर्णन करके लोगों को जस की तस बनी मुसीबतों से रूबरू करवा रहे हैं ! किस किस उम्मीदवार को वार्ड की तमाम समस्याओं की जानकारी है, रब्ब जाने ! मजेदार बात तो ये सब पहली बार किस्मत आजमाने राजनीती के बाजार में उतरे हैं पर खुद को सब कर्मठ और सेवासमाजसेवी सहित समर्पित बताने से कोई गुरेज नहीं बरत रहे हैं ! हालाँकि उक्त चुनावों में समाजसेवा की ठेकेदारी दावे व् वादे बाकि समूची राजनीती की तरह करने सरेआम और खुलेआम सुने, पढ़े जा रहे हैं ! सब खुद को जनता के बहुत करीब बताते हैं पर किस बजह से करीब हैं क्या क्या किस किस की कब कब सेवा की इसका बड़े सवाल का कोई छोटा सा जवाब देने की स्थिति में भी नहीं है !