सुरिंदर सिंह कुनबे के मनसूबों पर पड़ेंगे भारी,बदलाव की है अब बारी ;बुड़ैल वोटर्स

Loading

सुरिंदर सिंह कुनबे के मनसूबों पर पड़ेंगे भारी,बदलाव की है अब बारी ;बुड़ैल वोटर्स 

चंडीगढ़ ; 15 दिसम्बर ; राहुल मेहता /एनके धीमान /करणशर्मा ;—–बुड़ैल वार्ड 14 नगर निगम चुनावों की चुनावी जंग किसी से कम उत्साह वाली  या छूपी नहीं है और पाकिस्तान हिंदुस्तान के क्रिकेट मैच सा रोमांच लिए हुए है ! राणा विरादरी से कांग्रेस आई की टिकट पर करनवीर सिंह राणा तो भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर कंवरजीत सिंह राणा आमने सामने हैं ! हालाँकि दोनों में कांटे की टक्कर कही जा रही है ! पर वोटरों की इस बात में खूब दम है कि  इस बार तो विकास चाहिए और इसके लिए बदलाव जरूरी होगा ! बदलाव कौन करेगा क्या कुनबे का युवा नेता या इस समीकरण में तीसरा भी कोई मायने रखता है ! सुरिंदर सिंह  सुपुत्र करोडा सिंह जोकि वार्ड में भी सिंह हार्डवेयर वाले के नाम से अच्छी पहचान रखते हैं ! 

पुराने बुडेलियों की सुनें तो जीत सुरिंदर सिंह की तय है ! बदलाव के नाम पर  उम्मीदवार है और इंसानियत सेवा भावना पसन्द युवा सोच सहित बुजुर्ग समाज का सम्मान करने में यकीन रखता है ! खुद को बुड़ैल का पुराना व् जद्दी बाशिंदा होने का लाभ मिलने से खुश व् सन्तुष्ट भी है ! सबसे बड़ी बात तो ये है कि प्रवासी वर्ग पूरी तरह पुराने ढर्रे से ऊबता दिखाई दे रहा है ! नए पार्टी के प्रति नोटबन्दी ने कितने लोगों को बेवक़्त मौत का ग्रास बनाया सो दर्द दिल में ठसकता हुआ ही है ! सुरिंदर सिंह तीसरे नम्बर से छलांग लगाएंगे और विजय का ताज अपनी बुनियादी और भावी परियोजनाओं को लागू करवाने के मनसूबे के सर पर पहनना चाहेगा और 80 प्रतिशत वोटर्स का आशीर्वाद मान कर चलना अपने आप में एक बहुत  ही शानदार उपलब्धि है ! महिला वर्ग की कदर कीमतें जानने के लिए भी सुरिंदर सिंह चुनाव चिन्ह ऑटो को लेकर अपनी वोटर क़द्र दान जनता  के साथ हल रहा है ! हैरत की बात तो ये है कि जिस भी दरवाजे पर सुरिंदर सिंह ने दस्तक दी पहले ही जवाब आ जाता भाई भी हमको ही बुला लिया होता ! और हमारी और से एडवांस में ही बधाइयां स्वीकार करो ! यानि कि वोटर्स ही उम्मीदवार कंवलजीत सिंह राणा की जीत को लेकर आश्वस्त हैं !    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158811

+

Visitors