चण्डीगढ़ : 21 दिसम्बर ; अल्फा न्यूज़ इंडिया ;—— हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स का नेशनल ट्रेनिंग कैंप सेक्टर
8 स्थित डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में प्रारम्भ हो गया। इस उदघाटन
हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के नेशनल सचिव रविन्द्र तलवाड़ ने
ध्वजारोहण से किया। उन्होंने टीचर्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि
प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन एक अच्छा काम अवश्य करना चाहिए, ताकि अच्छी
आदतें बढ़ाते हुए अनुशासन, देश भक्ति की भावना, और नैतिकता विकसित की जा
सके। इस मौके पर प्रिंसिपल डॉ. विभा रे, संतराम आदि ने भी संबोधित
किया।
नेशनल ट्रेनिंग कमिश्नर मक़बूल अहमद ने बताया कि इसमें देशभर के लगभग
१०० प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इस कैंप के संचालन में राष्ट्रीय स्तर
के एलटी सहयोग दे रहे हैं। स्काउटिंग और गाइडिंग के गुर सीखाते हुए
स्पेशल क्लैप, थैंक्स क्लैप, शेक हैंड , सोल्यूट, स्वच्छ पर्यावरण, योगा,
ध्वज गीत, तथा स्काउटिंग प्रार्थना, स्काउट्स और गाइड्स का इतिहास,
यूनिफार्म पहनने का तरीका, सीटी और हाथ के संकेत, योग सिखाया। सांस्कृतिक
कार्यक्रम, तथा कैंप फायर का आयोजन भी किया । इस मौके पर टोलियां बनाकर
टोली नायक तथा दल नायक को कार्यभार सौंपा गया।
स्टेट सेक्रेटरी डॉ० विनोद कुमार ने बताया की यह शिविर 24 दिसम्बर
को संपन्न होगा।