नशाखोरी बिना रुके नाच रही है रोज मौत का ताण्डव-सूद

Loading

चंडीगढ़ होशियारपुर 19 जून बीरबल शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति— स्थानीय पूर्व कैबिनेट मंत्री व बरिष्ठ भाजपाई नेता तीक्ष्ण सूद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा हैं कि 2022 विधान सभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी के सुप्रीमों केजरीवाल ने पंजाब में नशा खत्म करने की गारंटी दी थी। क्योंकि लोग नशे के दुषप्रभावों से बुरी तरह त्रस्त थे। इस लिए लोगों ने भारी बहुमत दे कर आम आदमी पार्टी की सरकार भी बना दी। अब जब कि आम आदमी पार्टी की सरकार को बने 30 महीने वयातीत हो चुके हैं। परन्तु नशे की लत पहले से भी बढ़ गई हैं। और नौजवानों की तादाद बहुत बढ़ चुकी है। औसतन हर रोज़ एक युवा नशे लेकर मौत को गले लगा रहा हैं। आम आदमी पार्टी के नेता इस समस्या का हल निकालने की बजाए इधर-उधर कमियां ढूंढ रहे हैं। सूद ने कहा कि नशा खत्म करने की गारंटी देते वक्त भी केजरीवाल को इधर-उधर की सब कमियों के बारे में मालूम था।तथा इन कमियों के बाबजूद भी उस ने लोगों को नशा ख़त्म करने की गारंटी दे कर पंजाबवासियों के साथ धोखा किया हैं। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार बिना पुलिस तथा राजनितिक संरक्षण के संभव नहीं हो सकता। अगर मुख्यमंत्री भगवंत मान यां आम आदमी पार्टी की सरकार सचमुच में नशा खत्म करने के लिए गंभीर हैं। तो पुलिस प्रशासन तथा अपनी पार्टी के बीच मौजूदा काली भेड़ों को चिन्हित करके उन पर कारवाई करनी होगी। सूद ने कहा कि 2024 के लोक सभा चुनावों में लोगों का आप की तरफ से मुंह फेर लेना सरकार की नाकामियों को दर्शाता हैं। पंजाब में नशे की खरीद फरोख्त निकट भविष्य में एक बड़े खतरे की और इंगित कर रही है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90500

+

Visitors