
चंडीगढ़ 15 जून:- आर विक्रम शर्मा/ करण शर्मा :–पीबीजी वेलफेयर क्लब आगामी 30 जून इतवार को संगम पैलेस फरीदकोट रोड कोटकपूरा में विशाल खून दान कैंप आयोजित करेगा। यह कैंप मिशन 13-13 के सहयोग से पीबीजी वेलफेयर क्लब की स्थापना दिवस की 15वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में लगाया जा रह है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए पत्रकार रोहित आजाद ने बताया कि हर खूनदानी को सम्मान चिन्ह और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। कर भला हो भला प्रेस क्लब रजिस्टर्ड कोटकपूरा जिला फरीदकोट आयोजन में मुख्य भूमिका निभा रहा है।
