
चंडीगढ़- 15 जून -आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा — कड़कती धूप तपती दोपहर और पारा पहुंचा 47 के पार। ऐसे में हर सुख गले को राहत पहुंचाने के लिए शहर के इरफ़ान मौला सर प्रिय लोकप्रिय मरहूम नेता सांसद हरमन धवन जी के सुपुत्र विक्रम धवन ने सेक्टर 40 में मीठे शीतल जल की छबील में दिल से सब की सेवा की। इस मौके अनिल प्रधान और समाज सेवक लकी शर्मा भी मौजूद रहकर सेवा करते रहे। इसके बाद पर्यावरण के प्रति अपनी बनती जिम्मेवारी को निभाते हुए विक्रम धवन ने लकी शर्मा और अनिल प्रधान और अन्य तमाम साथियों के साथ मिलकर एक पौधारोपण भी किया। और लोगों से विनम्र आग्रह किया कि प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन में एक पौधारोपण जरूर करें। और उसकी देखभाल कर उसे पेड़ का रुप दे।। विक्रम धवन इस मौक़े पर कहा कि वह अपने पिता स्वर्गीय हरमन धवन जी की तरह लोक सेवा के लिए हर समय तत्पर और उपलब्ध रहेंगे।
