चंडीगढ़ ; 25 जनवरी ; आरके शर्मा विक्रमा+क्षेत्रीय रिपोर्टर्स ;—–भारत देश वीरवार 26 जनवरी 2017 को अपना गौरवमयी 68 वां गणतंत्रता दिवस खूब हर्षोल्लास के साथ मनायेगा ! इसी राष्ट्रीयता को सलाम करने के हेतु चंडीगढ़ प्रशासन और चंडीगढ़ वासी भी गणतंत्रता मनाने के लिए खूब मेहनत मुशाकत से जुटा हुआ है ! स्थानीय सेक्टर 17 के खुले सीमेंटड परेड ग्राउंड में शानदार परेड और कल्चरल प्रोग्रामों के साथ तिरंगे को जयहिंद के जयघोषों के बीच राष्टीय गान के साथ ही अपना स्नेहिल और सम्मानीय अभिवादन करेगा और मुस्तैदी भरा सैल्यूट देगा ! राष्ट्रीय धुन हर उम्रदराज नागरिक में देशभक्ति के जूनून का संचार करेगा ! पुलिस व् होमगार्ड सहित एनसीसी और स्कूलों के सैंकड़ों स्टूडेंट्स स्टेट लेवल परेड मेंभाग लेंगे ! देश के तिरंगे को सैल्यूट करते हुए इसकी आन बान सहित शान के लिए अपनी जान न्यौछावर करने की स्वैच्छिक शपथ लेंगे और इसकी सम्मत उठने वाली हर बुरी नजर वाले शत्रु का नामोनिशान मिटाने को कृतसंकल्पित बनेंगे ! प्रशासन के तमाम उच्च अधिकारी और शहर के गणमान्य व्यक्ति आदि व् नगरवासियों सहित समाज के विभिन्न अदायरोँ के अधिकारी आदि भी गरिमामय राष्ट्रीय समारोह में शिरकत करेंगे ! इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरी जाएगी जो हमारी राष्ट्रीयता झलक प्रस्तुत करेगी ! आज स्थानीय टैगोर थियेटर में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम गणतंत्रता दिवस की पूर्व सन्ध्या पर प्रस्तुत किया गया और चंडीगढ़ प्रशासक के सलाहकार परिमल राय आईएएस ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की !