स्टूडेंट्स ने दी अपने सीनियर्स स्टूडेंस को यादगारी विदायगी पार्टी

Loading

 

लुधियाना  ; 17 फरवरी ; (अजय पाहवा/अल्फ़ा न्यूज इंडिया )  :—- पुरानी सब्जी मंडी स्थित आर्य सीनियर सैकंडरी स्कूल  में जूनियर विद्यार्थियों द्धारा अपने सीनियर्स 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को शानदार उत्साहजनक यादगारी विदायगी फेयरवेल पार्टी दी | समारोह के शुरुआत में श्री गणपति जी गणेश वंदना तथा माँ सरस्वती वंदना की गई ! तथा बच्चों के सुनहरे भविष्य की कामना की गई | विद्यार्थियों  ने डांस ,मॉडलिग और फन गेम्स का जी भर करके आनंद लिया | स्कूल की प्रबंधक कमेटी के मैनेजर विनोद गाँधी ,प्रिंसीपल रेखा कौर  तथा सारे स्कूल के स्टाफ ने बच्चों की परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा दी,और सबके उज्ज्वल भविष्य के लिए हरिदक शुभकामनायें दीं | इस दौरान गायक अमरजीत दास को आर्य स्कूल व गिद्धा जसलीन को मिस आर्य स्कूल की बेस्ट माडल का ख़िताब देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया गया | इस मौके पर जनक राज भगत ,अश्वनी कुमार ,राजिंदर ,अनुराधा शर्मा ,सीमा गुप्ता,अश्वनी मौजूद थे | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160231

+

Visitors