अध्यक्ष जसवीर सिंह गढ़ी होंगे श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा उम्मीदवार बसपा ने घोषित किए सभी प्रत्याशी

Loading

चंडीगढ़- 04 मई बीरबल शर्मा अनिल शारदा — बहुजन समाज पार्टी पंजाब चंडीगढ़ हिमाचल प्रदेश के प्रभारी श्री रणधीर सिंह बेनीवाल ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के आदेशानुसार लोकसभा श्री आनंदपुर साहिब संसदीय सीट से पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह गढ़ी जी उम्मीदवार होंगे। श्री रणधीर सिंह बैनीवाल जी ने कहा कि इसके साथ ही पंजाब में बहुजन समाज पार्टी द्वारा 13 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। श्री रणधीर सिंह बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घोषणा के साथ ही बहुजन समाज पार्टी द्वारा पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों ले प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गई है, जिसमें पूर्व घोषित 12 प्रत्याशियों में होशियारपुर से श्री राकेश कुमार सुमन, फिरोजपुर से श्री सुरिंदर कंबोज शामिल हैं। संगरूर से श्री सुरिंदर कंबोज, पटियाला से जगजीत सिंह छरबार, जालंधर से बलविंदर कुमार, फरीदकोट से गुरबख्श सिंह चौहान, बठिंडा से लखवीर सिंह, फतेहगढ़ साहिब से कुलवंत सिंह, महेत से कुलवंत सिंह, इंजीनियर राज कुमार जनोत्रा हैं। गुरदासपुर से श्री दविंदर सिंह पनेसर रामगढ़, लुधियाना से श्री अमृतसर, खडूर साहिब से विशाल सिद्धू और इंजी सतनाम सिंह तूर प्रमुख हैं।इस अवसर पर बोलते हुए सरदार जसवीर सिंह गढ़ी ने कहा कि श्री आनंदपुर साहिब लोकसभा एक ऐतिहासिक भूमि है जिसमें बसपा संस्थापक साहिब कांशी राम जी की जन्मस्थली और कर्मभूमि रूपनगर आती है। खुरालगढ़ साहिब, श्री गुरु रविदास जी महाराज के चरणों द्वारा स्पर्श की गई भूमि, खालसा पंथ की सजना भूमि श्री आनंदपुर साहिब, श्री चमकौर साहिब में एक गरीब दलित सिख के सिर पर कलगी लगाने की भूमि, गरीब भाई बचितर सिंह जिन्होंने लड़ाई लड़ी मनुवाद के पहाड़ी राजाओं की सोच, ब्रिटेन की गोरी हुकूमत के बहरे कान खोलने वाले शहीद आजम सरदार भगत सिंह की धरती, आदि धर्म आंदोलन के संस्थापक बाबू मंगूराम मांगोवाल की धरती. सरहंद राज्य का युद्ध लड़ने वाले बाबा बंदा सिंह बहादुर और चप्पड़चिड़ी की भूमि, सिंहजी की कर्म भूमि और गदर आंदोलन के बाद ज्ञानी दित्त, पंजाब में गोरी सरकार के खिलाफ बब्बर आंदोलन की भूमि नवांशहर इसी क्षेत्र में आती है। कुमारी मायावती जी को इस लोकसभा से चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी देकर इस ऐतिहासिक भूमि पर इतिहास रचने की जिम्मेदारी निभाकर पार्टी को विजयी बनायेंगी।इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी पंजाब चंडीगढ़ के तीनों प्रभारी श्री विपुल कुमार जी, प्रभारी विधायक डॉ. नछत्तरपाल जी, प्रभारी श्री अजीत सिंह भैणी, प्रदेश महासचिव राजा राजिंदर सिंह नन्हेरिया, महासचिव श्री. प्रवीण बंगा, महासचिव श्री गुरलाल सेला, महासचिव ठेकेदार राजिंदर सिंह, ठेकेदार बृजपाल चंडीगढ़ उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

92264

+

Visitors