दो स्नेचर गिरफ्तार, छीना गया मोबाइल और 1200 रुपये बरामद,दो ट्रासफार्मर चोरी

Loading

 कुरुक्षेत्र  : 20 फरवरी : राकेश शर्मा ;——- 
कुरुक्षेत्र पुलिस ने छीनाझपटी की एक ओर वारदात का खुल्लासा करते हुये मामले में संलिप्त दो स्नेचरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उनके कब्जे से वारदात में छीना गया मोबाइल और 1200 रुपये बरामद करने में सफलता हासिल की है। 
इस बारे में जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने बताया कि गत 13 फरवरी को थाना शहर थानेसर में पुलिस को दी अपनी शिकायत में शमशेर सिंह पुत्र बलबीर सिंह वासी खेड़ी ब्राहमणा ने बताया था कि जब वह दोपहर के समय कुरुक्षेत्र के 100 फुटा रोड़ से जा रहा था तो दो अज्ञात युवकों ने उससे उसका पर्स और मोबाइल झपटा मारकर छीन लिये। उसके पर्स में 2600 रुपये थे। जिस पर कार्रवाई करते हुये इस संबंध में थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज कर लिया था। इस संबंध में पुलिस ने सी.आई.ए. स्टाफ की एक टीम का गठन ए.एस.आई. पवन की देखरेख में किया। इस टीम ने इस संबंध में कार्रवाई करते हुये अज्ञात युवकों की तलाश आरंभ कर। तलाश के दौरान ए.एस.आई. पवन ने अपने अन्य साथी कर्मचारियों मुख्य सिपाही लखन, सिपाही सतपाल व अमन के साथ मिलकर गत देर सायं सबुतों के आधार पर पुराना बस अड्डा कुरुक्षेत्र से मंगल पुत्र राधेश्याम वासी कार सेवा कालोनी कुरुक्षेत्र व सतेंद्र पुत्र हरिराम वासी गोबिंदगढ सलारपुर रोड़ कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पुछताछ के दौरान दोनों की निशानदेही के आधार पर झीने गये 2600 रुपये में से 1200 रुपये और मोबाइल बरामद कर लिया है। 
—————————————————————————————     

दो ट्रासफार्मर चोरी अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज 
कुरुक्षेत्र, 20 फरवरी: कुरुक्षेत्र पुलिस ने गत दिवस गांव बन से दो ट्रासफार्मर चोरी होने पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस बारे में पुलिस को दी अपनी शिकायत में शेखर मोहन एस.डी.ओ. उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम लाडवा ने बताया कि अज्ञात चोर गत रात्रि गांव बन से विनोद पुत्र रामकिशन के खेतों से 16 के वी के दो ट्रासफार्मर चोरी कर ले गये। पुलिस ने थाना लाडवा में मामला दर्ज कर लिया है। 
———————————————————————————————–पुलिस ने की शहर की नाकाबंदी, 255 वाहनों का चालान
युवा गंभीरता से करें यातायात नियमों का पालन:  एस.पी. 
कुरुक्षेत्र, 20 फरवरी : पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग के आदेशानुसार गत दिवस शहर भर में लगभग एक दर्जन स्थानों पर नाके लगाये गये। नाकों पर तैनात पुलिस कर्मचारियों ने आने-जाने वाले वाहनों और संदिगध व्यक्तियों की जांच की। इस दौरान लगभग 125 वाहनों के यातायात नियमों की उल्लंघना करने पर चालान भी किये गये।  
इस बारे में जानकारी देते हुये पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने बताया कि जिला भर में कानून व्यवस्था बनाये रखने, असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने और यातायात नियमों का पालन करवाने के लिये पुलिस द्वारा कुरुक्षेत्र में लगभग एक दर्जन स्थानों पर नाकाबंदी की गई। नाकाबंदी के दौरान थाना शहर थानेसर के अंतर्गत मोहन नगर चौक, झांसा चुंगी, बाहरी चौक टी-प्वांइट, सलारपुर रोड प्वाइंट नजदीक बी.आर. चौक, ब्रह्मा चौक 10 फुटा रोड, आयुर्वेदिक कालेज चौक, थाना सदर के अंतर्गत आई.टी.आई. के नजदीक उमरी रोड, इस्सरगढ मोड बाबैन रोड, थाना के.यु.के. के अंतर्गत थर्ड गेट चौकी के सामने, अमीन रोड टी प्वाइंट, ढांड रोड पिंडारसी बस अड्डा, पुलिस चौकी ज्योतिसर के सामने नाकाबंदी कर पुलिस कर्मचारियों ने जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान पुलिस कर्मचारियों ने विभिन्न वाहनों की अच्छी तरह से चैकिंग की। जांच के दौरान यातयात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने 125 चालान किये। जिनमें से 1 वाहन को इम्पाउंड किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान 17 चालान तीन सवारी, 2 चालान ओवर स्पीड के लिये, 69 चालान बिना हैलमेट के मोटरसाइकिल सवारों के और 34 चालान अन्य यातायात नियमों की उल्लंघना के लिये किये गये। 
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वे कुरुक्षेत्र पुलिस जिले में अमन शांति बनाये रखने और कानून व्यवस्था की पालना के लिये कृत संकल्प है। किसी भी असामाजिक तत्व को किसी भी सूरत में नियमों और कानूनों की उल्लंघना करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। उन्होंने बताया कि यातयात नियमों का पालन करना भी हम सभी के लिये जरुरी है। यातायात नियमों का पालन करना जहां एक ओर हमें स्वयं को सुरक्षा देता हैं वहीं हमारा सामाजिक दायित्व भी बनता है।  हम सभी को यातयात नियमों की पालना के महत्व को समझते हुये इनका गंभीरता से पालन करना चाहिये और जो व्यक्ति यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं उन्हें भी इसके लिये सचेत करना चाहिये। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हालांकि समय-समय पर पुलिस विभाग द्वारा स्कूलों, कालेजों या अन्य सामाजिक मंचों पर यातायात नियमों के पालन के लिये युवाओं को जागरुक करने के लिये जागरुकता अभियान चलाये जाते हैं। इसके अलावा हर व्यक्ति का अपना सामाजिक और संवैधानिक दायित्व भी बनता है कि हम कानूनों का पालन करें और पुलिस और प्रशासन का सहयोग भी करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159056

+

Visitors