बैंक वर्कर्स को नहीं मिला मेहनताना,करेंगे हड़ताल,बैंक रहेंगे कई दिन बन्द
चंडीगढ़ ; 20 फरवरी ; आरके विक्रमा शर्मा /एनके धीमान ;——बैंक उपभोक्ता एक बार फिर बैंक अफसरों के कारण ही परेशान होंगे क्योंकि बैंकों में कोई काम नही होगा और सब कुछ होगा अस्तव्यस्त ! जी हाँ फरवरी के अंतिम सप्ताह बैंक में अगर किसी का कोई जरूरी कार्य है तो निपटाओ जल्दी से नहीं तो मिलेंगे अगले कई दिन बैंक बन्द ! बैंक अधिकारी कर्मचारी सब हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर हुए हैं ! बैंक के एक उच्च अधिकारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 5 डे वीक निर्धारित हो नाकि छह दिवस का सप्ताह हो ! और नोटबन्दी के दौर में बैंक अफसरों और कर्मियों ने बैंक उपभोक्ताओं को कोई परेशानी न के लिए अधिक से अधिक समय बैंकों में कार्य किया रातदिन बैंकों में ही डटे भी रहे और वो भी खानपान की बुनियादी सहूलियतों के आभाव के साथ ! पर उक्त एक्स्ट्रा ऑवर के लिए अभी तक भुगतान तक नहीं हुए ! ग्रेच्युटी रूल्स में परिवर्तन और सेवानिवृति के चलते बकाया राशियां नकद भुगतान हो ! वालफूल डिफाल्टर पर अपराधिक मामले दर्ज करके कानूजी सख्त कार्यवाही को अंजाम दिया जाये ! अगर वह लिए गए ऋण को चुकाने से आनाकानी बरत रहा हो !
ये भी आप सबको बताएं कि फरवरी के आखिरी सप्ताह में चार दिवस बैंक के गेटों पर बाहर से ताले लगे मिलेंगे ! अगामी से 28 फरवरी तक बैंकों में रूटीन कार्य बन्द रहेंगे ! 24 फरवरी को महाशिवरात्रि की छुट्टी है ! 27 फरवरी को ही बैंकों में काम काज होंगे ! अगले ही दिन 28 फरवरी को नैशनल स्ट्राइक है ! 25 को शनिवार और 26 फरवरी को रविवार है ! तो सचेत किया जाता है कि जिनके बैंकों के काम लम्बित हैं वह जल्दी अपने काम निपटाएं ताकि किसी प्रकार की परेशानी न पेश आये !