वर्ष 2017 का प्रथम ग्रहण लगेगा सूर्य को रविवासरे

Loading

 

   चंडीगढ़ ; 24 फरवरी ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया;—–कुंभ राशि में घटित इस वर्ष 2017 का प्रथम सूर्य ग्रहण रविवार को लगेगा ! सुकून की बात ये है कि हर दृष्टि विशेष कर धर्म दृष्टि से ये कोई नकारात्मक और सकारात्मक फल से पर रहकर शून्यमय रहेगा ! आज खबर लिखे जाने तक सोने की कीमत 28700 रूपये है जबकि रविवार से यह निचे की ओर लुढ़केगी ! ये सूर्यग्रहण वलयाकार होगा और सूर्यग्रहण साँझ ढले 05-40 बजे से लेकर रात्री 10-01 बजे लगा रहेगा ! परन्तु ध्यानार्थ रहे कि सूतक वेला सवेरे 05-40 बजे से प्रारम्भ होगा और समूचे देश में  कहीं भी कतई भी दिखाई ही नहीं देगा ! फिर एतिहात के लिए सूर्यग्रहण कभी भी नँगी आँख से देखने से बचें ! और धर्म परम्पराओं मुताबिक दानपुण्य आदि का लाभ लें ! सूर्य प्रिय वस्तुओं का दान उचित कहा जाता है !   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

92266

+

Visitors