पार्क में बेहोश लहूलुहान युवक की मुस्तैदी से जान बचाई

Loading

 चंडीगढ़ ; 6 मार्च ; आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;—स्थनीय सेक्टर 46 स्थित सब्जी मंडी पार्क में सिर से बहते लहू वाले बेहोश 
आदमी को देखकर मौके पर हाजिर पब्लिक हवाक रह गई ! किसी द्वारा भी अमुक घायल के पास जाने छूने की हिम्मत न करने की दशा में राहगीर ने पुलिस को सपर्क करके मामले की सुचना दी गई ! पुलिस पीसीआर जवान मुस्तैदी से गाड़ी लेकर मौके पर आये ! बिना वक़्त गवाये घायल को अस्पताल पहुंचाया गया ! घायल को देखने वालों का खूब ताँता लगा रहा ! पुलिस पोस्ट के प्रभारी जसपाल द्वारा खूब छानबीन करने पर आमुक जख्मी की शिनाख्त होने पर पुलिस व्  पब्लिक सहित प्रेस पर्सन्स को भी राहत की साँस मिली ! अस्पताल से मिली जानकारी मुताबिक घायल का काफी खून बहा पर उसको पुलिस द्वारा जल्दी अस्पताल भर्ती करवाने के चलते  बचा लिया गया ! पुलिस को शाबाशी देने में भी पब्लिक ने कोई कंजूसी नहीं बरती ! ये जख्मी आमुक मोहाली गांव के मकान नम्बर 305 का वासी मनजीत सिंह पुत्र जोतसिंह था ! डॉक्टर्स के मुताबिक जख्मी अपनी ही शारीरिक कमजोरी के चलते ही बेहोश होकर गिरने से जख्मी हुआ था और उसके सर पर चोट लगने से खून बहा था !   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

182943

+

Visitors