पानी के जनतक कनैक्शन काट व बिल लगाने के फैसले खिलाफ लोग संघर्ष पर

Loading

पठानकोट ; 6 मार्च / कंवल रंधावा ;—-  ब्लाक धारकलां अधीन में चल रहे पानी के पब्लिक स्टैंड  तथा घरों में चल रहे अवैध कनैक्शनों को काटने और  हर पानी कनैक्शन पर शुल्क लगाने के लिए दिए गए विभाग द्वारा कड़े निर्देशों  से नाराज लोगों ने विभाग खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसकी शुरुआत कंडी विकास मोर्चा के आह्वान पर ब्लाक धारकलां के लोगों ने एकत्रिता की। इस मौके कंडी विकास मोर्चा के जिला अध्यक्ष जगदीश डल्ला व महासचिव ओमप्रकाश मघर सिंह के अलावा पूरन चंद नियाड़ी, लाल सिंह नलोह, चमन लाल धार खुर्द, जगजीत सिंह, केवल सिंह, सुरिंदर सिंह, बलवंत सिंह, जुगल किशोर सुकरेत, बलबीर सिंह सलाहड़ी खड्ड आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि ब्लाक धारकलां
में करोड़ों रुपये खर्च करके पेयजल के लिए प्रोजेक्ट लगाने के बावजूद लोगों को पीने योग्य पानी नसीब नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि गांव बाड़ सुढाल, नलोह, धार खुर्द, भड़ोली, माड़वां आदि अनेकों गांवों के लोगों को तीन-तीन दिन बाद पानी नसीब होता है क्योंकि सप्लाई ही इस प्रकार की जाती है। करोड़ों रुपये खर्च कर लगाए प्रोजेक्टों का तो कई गांवों के लोगों को जरा सा भी लाभ नहीं है उल्टा आज भी लोगों को गंदा ही पानी सप्लाई में मिल रहा है। जिस कारण लोगों को आज भी पानी के कुदरती स्रोतों पर ही निर्भर होना पड़ रहा है। लोगों को आज तक पीने योग्य पानी की पूर्ति करने में तो असमर्थ रहा है वाटर सप्लाई एंड सैनीटेशन विभाग उल्टा न मिलने वाले पानी के भारी भरकम बिल लोगों पर थोपने में लगा है।
 जिक्रयोग्य है कि विभाग द्वारा दुनेरा स्थित आयोजित बैठक में एस डी ओ सिमरनजीत सिंह ने जे ई स्टाफ व फील्ड वर्कर्स को कड़े आदेश देते हुए सरकार के लिखित आदेशों तहत विभाग की जल योजनाओं से क्षेत्र में जिन गांवों में अवैध कनेक्शन लगे हुए हैं चाहे वह पब्लिक स्टैंड हो या घरों में को काट दिया जाए या फिर बिल वसूला जाए।
Attachments area

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

133334

+

Visitors