पठानकोट ; 9 मार्च ; कंवल रंधावा /अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—— पठानकोट अधीन आते गांव बुंगल निकट के जंगली क्षेत्र में गत देर रात को एक अज्ञात युवक का शव मिलने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है । गांव बुंगल व बधानी के गणमान्य लोगों को जब जंगली क्षेत्र में पड़े अज्ञात शव की जानकारी मिली तो लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना मामून पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस के दिलाती डीएसपी गुरप्रीत सिंह सहित आधा दर्जन कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव ग्रह में पहुंचाया। जंगल की झाड़ियों के बीच अर्ध नग्न शव की सूचना जंगल में भेड़े चराने वाले गद्दी ने गांव बधानी के सरपंच नरेश शर्मा को दी। उसी दौरान मौके पर पहुंचे सरपंच सहित गांव के लोगों ने जब शव को देखा तो इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डीएसपी रूरल गुरप्रीत सिंह व एएसआई हरप्रीत सिंह सहित साथियों ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को जंगल से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव ग्रह में पहुंचाया। वहीं मृतक की मौत के कारणों को जानने के लिए पुलिस ने कार्यवाई शुरू कर दी है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए डीएसएपी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि गांव बधानी के सरपंच ने जब पुलिस थाना में इसकी सूचना दी तो उन्होंने मौके पर पाया कि एक अर्धनंग्न शव जंगल के बीच झ़ाड़ियों में पड़ा हुआ था। जिसे बाहर निकाल कर जांच की गई तो पाया कि उसके शरीर में किसी प्रकार की चोट का निशान नही था। परन्तु वह जंगल में कैसे आकर मृत हुआ यह एक पहेली बनी हुई है। इसके लिए पुलिस जांच में जुट गई है। वहीं शव की अभी तक पहचान नही हो पाई है। पुलिस आसपास के गांवों में उसकी पहचान के लिए कार्यवाई कर रही है। उन्होंने मृतक की उम्र करीब 30 वर्ष बताई है। शकल से वह को प्रवासी दिखता है। पुलिस ने शव की पहचान के लिए उसे शव ग्रह में रख्वाया है। 72 घंटे तक पहचान न होने की सूरत में शव को अंतिम संस्कार के लिए नगर निगम को सौंप दिया जाएगा।