विधायक दल की बैठक रविवार को कांग्रेस भवन में,चुनेगे नेता

Loading

चंडीगढ़ ; 11 मार्च ; आरके विक्रमा शर्मा /अल्फ़ा न्यूज टीम ;—-पंजाब ने आप और शिअद भाजपा को नकारते हुए सूबे  
की कमान कैप्टन अमरेंद्र सिंह पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रधान को जितवा कर सौंप दी है ! चरों और आज पंजाब में होली से पहले कैप्टन को अपने जन्मदिन के तोहफे के रूप में जनता की ओर  से जीत मिली है ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कैप्टन अमरेंदर सिंह को जन्मदिन और जीत की दिल खोल के बधाई दी है और उनके स्वस्थ दीर्घायु जीवन  शुभकामनायें भी दी हैं ! उधर भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने भी भाजपा की जीत के लिए दिल करके जनता का तहदिल से शुक्रिया किया है ! बादल प्रकाश सिंह पूर्व मुख्यमंत्री ने हार स्वीकारी और इतवार के दिन अपना इस्तीफ़ा गवर्नर को सौंपने की बात मीडिया में कही ! ये भी कह डाला कि हुई गलतियों के लिए सूबे की जनता से माफ़ी भी मांगेंगे ! सूबे के लिए शिरोमणि अकालीदल और भारतीय जनता पार्टी ने बेहतरीन कार्य किये जो अधूरे रहे उनको पूरा करने की जिम्मेवारी अब कांग्रेस सरकार की होगी ! देश के सबसे बड़े प्रांत उत्तरप्रदेश और पहाड़ी राज्य उत्तराखण्ड में भाजपा का भगवा फहराने पर  शाह ने सबको होली और जीत के लिए मुबारिकबाद दी है !   

 उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में पार्टी की जीत पर नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘यह भ्रष्टाचार मुक्त शासन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीबोन्मुख नीतियों की विजय है। ’’ उन्होंने भाजपा में विश्वास व्यक्त करने के लिए लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।
           “निर्वाचन विभाग के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि 2012 के विधानसभा चुनाव में 79 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था ।”पंजाब की कांग्रेस पार्टी की शिअद  व् भाजपा पर  भारी जीत पर बधाई देने वालों में देश विदेश  के सियासतदां और ब्यूरोक्रेट्स पुलिस अधिकारी ज्यूडिशियली और के सब वर्गों के लोग शामिल हैं !    चंडीगढ़ नगर निगम की पूर्व मेयर [कांग्रेसी]कमलेश बनारसी  कैप्टन अमरेंद्र सिह को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस बल्ले बल्ले और बाकि सब थल्ले थल्ले [नीचे 2 ], अब प्रान्त खुशहाली की रह पकड़ेगा और विकास यात्रा बिना भेदभाव के कैसी की जाती कैप्टन सब को दिखाएँगे ! खरड़ हल्के से आप उम्मीदवार और वरिष्ठ पत्रकार कँवल सन्धु भी चुनाव जीते हैं !

 कैप्टन ने मीडिया में कहा कि नशा खत्म करना प्रथमिकता होगी ! कैप्टन ने सूबे की जनता को होली सहित जीत के लिए उतसाहजनक उत्साहजनक बधाई दी है ! कांग्रेस की दिग्गज और पूर्व उख्यमंत्री बीबी राजिंदर कौर भट्ठल और आप के नेता भंगवंत मान भी चुनाव हार गए हैं ! कैप्टन के मुताबिक कल की विधायक दल का नेता चुना जायेगा और उपमुख्यमंत्री का चुनाव खुद हाईकमान करेगी ! विधायकों की दल पार्टी कांग्रेस भवन सेक्टर 15 में रविवार को बाद दोपहर दो बजे होगी ! शिअद के उम्मीदवार जेजे सिंह की पटियाला से हार हुई है ! उधर भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए नवजोत सिंह सिद्धू भी अमृतसर ईस्ट से जीत  गए हैं ! अपनी परिचित शैली में सिंह ने कहा जनता ने कांग्रेस को वोट डालकर दुष्टों का अंहकार तोडा है ! अगली सरकार में खुद को बड़े पद पर काबिज होना मान रहे सिद्धू इन आगे प्रेस वार्ता  में कहा कि   हम पंजाब को बदल कर  

अगले छह महीने बाद  मनाएंगे! ये जीत सिर्फ वर्करों की है नाकि कैप्टन और राहुल व् कांग्रेस की है ! बड़बोले सिद्धू बोले पंजाब पर  बोझ तो उम्मीदों का है ! बादलों को बुरी तरह से जनता ने फटकारते हुए नकार दिया है ! अमित शाह ने तो पांच राज्यों की चुनाव दंगल में बीजेपी चार राज्यं  में जीत दर्ज करेगी बोला था ! गोआ मणिपुर पंजाब कांग्रेस के पास और अब यूपी[उत्तरप्रदेश] यूके [उत्तराखण्ड]भाजपा के पास रहेंगे ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159071

+

Visitors