महाराजा की ताजपोशी होगी शाही शानोशौकत से,आला हुक्मरान करेंगे शिरकत

Loading

महाराजा की  ताजपोशी होगी शाही शानोशौकत से,आला हुक्मरान करेंगे शिरकत 
चंडीगढ़ ; 15 मार्च ; आरके  शर्मा विक्रमा /मोनिका शर्मा ;—–पटियाला राजघराने के महाराजा कैप्टन अमरेंद्र सिंह की ताजपोशी की शाही तैयारियां मुकम्मल हो चुकी हैं ! इस मर्तबा पांच स्टेटस में हुए विधानसभा चुनावों में पंजाब  में महाराजा कैप्टन सिंह ही कांग्रेस की नाक ही नहीं बल्कि 117 में से 77 सीटें जीत कर प्रचण्ड बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं ! तभी तो कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी खुद मुख्य अतिथि के नाते शिरकत करने ताजपोशी समारोह में पधार रहे हैं ! मुख्यमंत्री के सिहांसन पर कैप्टन अमरेंद्र सिंह की ताजपोशी में  राहुल गाँधी के बाद हिमाचल प्रदेश के कांग्रेसी सीएम और हिमाचल प्रदेश के राजा जी और कैप्टन अमरेंद्र के गहरे रिश्तेदार   राजा वीरभद्र सिंह,पी चिंदबरम ,सलमान खुर्शीद,उमर अब्दुल्लाह,फ़ारूक़ अब्दुल्लाह,हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र  सिंह हुड्डा,दिग्विजय सिंह और सीपी जोशी,यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ,अहमद पटेल, अजय मांकन, अम्बिका सोनी, आनन्द शर्मा अर्चना डालमिया कपिल सिब्बल मलिक्का अर्जुन खड़के,मिनाक्षी नटराजन मोहसिना किदवई सचिन पायलट,रेणुका चौधरी, राजीव शंकर राव सत्व राज बब्बर सहित ऑस्कर फर्नाडिस मुहम्मद असलम फिरोजा मुकुल वासनिक आदि शिरकत करेंगे !  इनसब के अलावा अनेकों बड़े सियासतदां बुद्धिजीवी और वरिष्ठ पत्रकार कलाकार हस्तियां आदि भी उत्साहपूर्वक ताजपोशी समारोह में  पधारेंगे ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159063

+

Visitors