तीहरे कत्लेआम के आरोपी डीएसपी ने सर में दागी गोली,एल्केमिस्ट में वेंटिलेटर पर

Loading

चंडीगढ़ /पंचकूला ; 15 मार्च ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया /एनके धीमान ;—पंचकूला में एक डीएसपी  सर्वि स रिवाल्वर से अपने  सर में गोली दाग डाली और गम्भीर रूप से जख्मी होगया ! आनन फानन में उसको सेक्टर 21 स्थित एल्केमिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया वहां अभी खबर लिखे जाने तक वह वेंटिलेटर पर ही है ! डीएसपी का मंगलवार को ही तबादला जिला पंचकूला किया गया था ! डीएसपी की शिनाख्त भगवान दास के रूप में हुई  फाग  दिवस को हांसी के शेखपुरा ग्राम में हुई गोलीबारी में मारे गए तीन लोगों की हत्या केस में आरोपी था ! भगवान दास ने अपने सर्विस रिवाल्वर से अपने सर में किसी हताशा  के चलते गोली मार ली ! भगवान दास को हिसार पुलिस मुख्यालय से पंचकूला जिला ट्रांसफर कर दिया गया था ! पुष्ट सूत्रों से मिली जानकारी मुताबिक भगवानदास ने अपने सुसाइड से पहले नोट भी लिखा था जिसको थाना प्रभारी ने अभी तक खुलासा न करके अपने पास सुरक्षित रखा है ! फाग दिवस को किन्ही दो गुटों में फायरिंग पुराणी रंजिशन होने से तीन लोगों की मौत हुई थी ! तीन गम्भीर रूप से जख्मी हुए थे ! एफआईआर में भगवान दास भी आरोपी था और 24 लोग नामजद किये गए थे साथ ही 28 लोगों पर आरोप धरे गए थे ! एसआईटी  का गठन एएसपी के देखरेख किया गया ! 9 जनों को राउंडअप किया गहन पूछताछ  हुई ! ग्रामीणों ने शव तब तक न उठाएं की हठधर्मिता दिखाई जबतक कि उक्त आरोपी डीएसपी की ग्रिफ्तारी न हो जाती ! एसपी राजिंदर मीना ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने की नाकामयाब कोशिश की ! आनन फानन में मामले की गम्भीरता को मद्देनजर रखते हुए जिला पंचकूला ट्रांसफर किया गया ! गोलीकांड को ग्राम के  सरपंची चुनाव में बनी रंजिश से जोड़ा जा रहा है !   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

91074

+

Visitors