राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर शहीदों को करेंगे नमन इंदिरा जी के साथ:- उपमुख्यमंत्री (पू) चंद्रमोहन

Loading

प्रिय साथी,पंचकूला:– 29 अक्टूबर:— हरीश शर्मा /करण शर्मा/ अश्विनी शर्मा प्रस्तुति:—भावी मुख्यमंत्री कुमारी सैलजा जी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर सोमवार मनसा देवी कॉम्प्लेक्स सुबह 11 बजे रेलवे अंडरपास से 200 मीटर पार करके गांधी कालोनी के मध्य में जो मन्दिर है भैंसा टिंबा के  सामने गांधी कालोनी में  प्रोग्राम  है।।

गाना प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री भाई चंद्रमोहन विश्नोई ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि का बड़े स्तर पर आयोजन करके श्रद्धांजलि दी जाएगी।

हमारे स्वतंत्रता सेनानि और देशभक्ति के सर्वोच्च बलिदानों को याद करते हुए उन्हें सम्मान देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहा है

सभी कांग्रेसजन से निवेदन है कोविड -19 के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखें।  पचकुलां कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं

सभी पदाधिकारियों, पार्षदों एवं पार्षद पद के पूर्व उम्मीदवारों, जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्षों , अग्रिम संगठनों के सभी पदाधिकारीगण, प्रकोष्ठों के चेयरमैन, युथ कांग्रेस,महिला कांग्रेस, कांग्रेस के सभी सैल, राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं, एन एस यु आई, ज़िला परिषद मेंबर, बि डी सि मेबरं, सरपंच, एक्स सरपंच, पंच व सभी धार्मिक समाज की संस्थाएँ पहुँचें।

ज़िला पचकुलां कांग्रेस कमेटी दुआरा चन्द्रमोहन ,पूर्व डिप्टी सीएम (हरियाणा सरकार ) ने अपने विधानसभा हलका क्षेत्र वासियों से यह विनम्र निवेदन किया है कि सभी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को स्मरण करने और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्रित हो उनकी शहादत को नमन करने के लिए प्रदेश के अन्य भागों से भी कांग्रेसी जन पधारेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

276362

+

Visitors