5 total views , 1 views today
प्रिय पाठकों/मित्रों, नियमित रूप से गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करने से जीवन की हर परेशानी का अंत हो जाता है। भगवान गणेश को संकट निवारण करने वाले देवता के रूप में माना जाता है वहीं इनकी आराधना करने से बुद्धि को तो बल मिलता ही है वहीं धन की परेशानी भी खत्म हो जाती है। ज्योतिषाचार्य पंडित दयानंद शास्त्री बताते हैं की जो श्रद्धालु प्रतिदिन गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करता है उसे कभी किसी बात की परेशानी नहीं आती है।
यूं तो हर दिन ही प्रातःकाल स्नान आदि से निवृत्त होकर गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना उत्तम होता है लेकिन चतुर्थी तिथि या बुधवार के दिन किसी गणेश मंदिर में जाकर इसका पाठ किया जाये तो मनोकामना पूरी होने में देर नहीं लगती है। ज्योतिषाचार्य पंडित दयानंद शास्त्री बताते हैं की इस बात का विशेष रूप से ध्यान रहे कि गणेश मंदिर में पाठ करने के साथ ही मोदक आदि का प्रसाद अवश्य ही चढ़ाएं।
============================================================