स्वीमिंग पूल के रूम में स्पोर्ट्स किट का जखीरा आखिर है किस का ; कांग्रेसी नेता

Loading

स्वीमिंग पूल के रूम में स्पोर्ट्स किट का जखीरा आखिर है किस का ; कांग्रेसी नेता 

पठानकोट ; मार्च ; कँवल रन्धावा ;—–पठानकोट में पूर्व अकाली भाजपा की सरकार व् भाजपा के पूर्व विधयाक अश्वनी शर्मा की पोल उस समय खुली जब किसी की शिकायत के चलते पठानकोट की पुलिस ने कांग्रेसी नेताओं के साथ नगर निगम के स्वीमिंग पुल के एक कमरे में छापे मारी की ,जानकारी के अनुसार जब पठानकोट के कांग्रेसी नेताओं ने पुलिस के साथ मिल कर नगर निगम के स्वीमिंग पुल के एक कमरे में छापे मारी की तो वहां पर कमरे में भारी मात्रा में खेलों के लिए दी जाने वाली किटें बरामद हुई जिस पे लिखा हुआ था  

 कि  ( राज नहीं सेवा )इसे देख सब कांग्रेसी लीडर हैरान थे की आखिर यह किटें यहां क्या कर रही है और यह किटें बच्चों को क्यूँ नहीं बांटी गई कांग्रेसी लीडरों ने आरोप लगाते हुए कहा की अगर यह किटें बांटी नहीं गई थी तो इसे वापस किऊँ नहीं भेजा गया उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा की इस सब में एक चाल है और यह किटें भाजपा की ओर  से बेचीं  जानी थीं !  उन्होंने मांग की कि इसकी सही सन्दर्भ में सटीकता से निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए व् जो भी इसमें दोषी हो उसको कानूनन सजा मिलनी ही चाहिए ! उधर, मौके पर पहुंचे नगर निगम कमिश्नर व्’ एस ,डी ,एम पठानकोट सुरिंदर सिंह ने कहा कि  उन्होंने मौके  पर आकर देखा है कि  यह खेलों की किटें यहां पर पड़ी हुई है !

  जिसके लिए उन्होंने डी ,सी पठानकोट को भी इसके बारे में बता दिया है !और वह इसकी जाँच करेंगे कि  आखिर यह किटें यहां कैसे आईं और किस के कहने पर यहाँ किस बजह से छिपाई  गईं ! और यदि इसमें किसी की कोई मिली भुगत हुई तो उस पर कार्रवाही  की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

102915

+

Visitors