राखी सावंत ने बाबा को बोला बुरा, पंजाब पुलिस ने धरा,उड़ती रही अफवाह

Loading

 राखी सावंत ने बाबा को बोला बुरा, पंजाब पुलिस ने धरा,उड़ती रही अफवाह  


चंडीगढ़  ; 4 अप्रैल ; आरके विक्रमा शर्मा /करणशर्मा ;—–बालीबुड की असफल अदाकारा पर बिंदास बेबाक बड़बोली राखी सावंत हमेशा अखबारी सुर्ख़ियों में रहने के लिए हमेशा ओछे बयानों के बाण दागती रहती और पब्लिक में छाये रहने की स्तरहीन हरकतें और उलटे सीधे बयान देती रहती है या कथित मीडिया उनके कहे को गलत ढंग से पेश करने से बाज नहीं आते हैं ! उड़ती खबर पड़ाव डाल चुकी है कि पंजाब पुलिस के अधिकारी मुम्बई राखी संवत को माननीय कोर्ट के आदेश पर हिरासत में लेने गए थे ! खबर मुताबिक राखी सावंत को लुधियाना की कोर्ट ने गिरफ्तार करने के आदेश सुनाए थे ! कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किये थे और राखी सावंत पर  भावनाओं को आहत करने का आरोप लगा  था ! ये कृत्य कथित तौर पर राखी सावंत ने किसी टीवी शो में बाबा भगवान बाल्मीकि  महिमा प्रतिष्ठा में अपमानित करने वाले शब्द  कहे थे ! ये अशोभनीय टिप्पणी बीती नौ मार्च को राखी ने की थी  और इसी को लेकर उक्त समाज ने राखी सावंत के खिलाफ केस दर्ज करवाया था ! पर राखी सावंत कोर्ट में हाजिर नहीं हुई तो कोर्ट ने अरेस्ट वांरट जारी किये थे ! सूत्रों मुताबिक राखी सावंत को ग्रिफ्तार करके सीधा लुचियाना लाया जायेगा ! उधर ये भी खबर उड़ती रही कि उक्त मामले में तो राखी सावंत ने बिना शर्त बिना कोई ना नुकर किये आमुक वीडियो के मार्फ़त माफ़ी भी मांगी थी ! पर मामला कोर्ट में आया और राखी कोर्ट में आदेशानुसार हाजिर नहीं हुई थी सो कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किये थे !   
अब सब खबर सम्बन्धी असली जानकारी ये  लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कुंवर विजयप्रताप सिंह ने इस बाबत स्पष्ट किया है कि  राखी सावंत को गिरफ्तार करने की खबरे निराधार हैं !पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट किया कि पुलिस टीम मुम्बई कोर्ट के आदेशानुसार राखी को ग्रिफ्तार  राखी दिए गए  पते  परअनुपलब्ध रही  ! कोर्ट की कापी राखी सावंत के दिए गए पते पर चस्पा की गई है ! पुलिस पार्टी वापस आ रही है ! ये भी स्पष्ट हुआ लुधियाना पुलिस ने कोई केस राखी सावंत पर दर्ज नहीं किया है ! बताते चलें कि बीती नौ मार्च को राखी सावंत कोर्ट में हाजिर नहीं हुई सो कोर्ट ने अरेस्ट वारंट निकाले थे ! तो क्या राखी सावंत के दो घर ठिकाने हैं  है जैसे साइयां किते होर ते बधाइयां किते होर…! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

92290

+

Visitors