राष्ट्रीय लोक अदालत में किया 233 केसों का निपटारा

Loading

कुरुक्षेत्र ; 9  अप्रैल ;  राकेश  शर्मा/अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——-
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से स्थानीय कोर्ट परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत में मौके पर ही 233 मामलों का निपटारा कर 61 लाख 62 हजार 651 रुपए की राशि की सेटलमैंट के आदेश पारित किए गए। इस लोक अदालत की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष तथा जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरूण कुमार त्यागी ने की है। 
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम नेहा नौहरिया शनिवार को जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रीलिटीकेशन के बैंक रिकवरी के 307 में से 10 मामलों का मौके पर ही निपटारा कर 3 लाख 14 हजार 319 रुपए की सेटलमैंट के आदेश  पारित किए गए। इसी तरह प्रीलिटीकेशन के अन्य क्रिमिनल के 9 में से 1 केस का निपटारा कर 1 लाख की सेटलमैंट के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अदालतों के लम्बित क्रिमिनल कम्पाउंड के 324 में से 76 मामलों का निपटारा कर 3 लाख 51 हजार 601 रुपए की सेटलमैंट के आदेश दिए। इसी प्रकार एनआई एक्ट धारा 138 के 111 मेंं से 2 केसों का निपटारा किया और 44 हजार रुपए की सेटलमैंट करवाई, एमएसीटी एक्ट के 75 में से 19 मामलों का निपटारा कर याचिकाकर्ता को 57 लाख 18 हजार रुपए की मुआवजा राशि देने के आदेश पारित किए। 
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मैट्रोमोनियम के 22 केस रखे गए और इनमें से 1 केस का निपटारा मौके पर ही किया गया। अन्य सिविल के 131 केेसों में से28 मामलों का समाधान किया गया और ट्रैफिक से सम्बन्धित 485 केस रखे गए इसमें से 107 केसों का मौके पर ही निपटारा किया गया और इन केसों में 49 हजार 50 रुपए का जुर्माना जमा करवाने के आदेश दिए गए।=====

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

90520

+

Visitors