चंडीगढ़ /भिंड ;—10 अप्रैल ;—अल्फ़ा न्यूज इंडिया डेस्क ;—भिंड में पोलिंग स्टेशनों के अंतर्गत बूथों पर भाजपाइयों की गुंडागर्दी पुलिस की मौजूदगी में लोकतंत्र और कानून व्यवस्था की गरिमा पर खूब भारी पड़ी ! भिंड के अटेर में विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में भोंपुर सहित सांकरी के पोलिंग बूथों पर गुंडाराज का नंगा तांडव वर्दी की छत्रछाया में होना अपने आप में बड़े शर्म की बात है और ये गुंडाराज पुलिस की उपस्थिति में भाजपा के लोगों द्वारा कायम किया गया ! स्थिति कानून के तहत और इंसानियत और सियासी पार्टी के स्तरों पर भी बड़े हैरानी वाले हतप्रभ करते यक्ष प्रश्न खड़े करती है ! क्या मोदी योगी राजनाथ सिंह ने ऐसी व्यवस्था भारत में स्थापित करने की कवायद छेड़ी है ये जवाब तो ये गुण्डातत्व ही क्लियर कर सकते हैं ! पर वर्दी के नाम पर कलंक बनने वाले पुलिसकर्मियों पर उच्च अधिकारी क्या एक्शन लेंगे ये तो भाजपा के शीर्ष नेताओं के आदर्शों पर निर्भर है ! बड़े दुःख और शर्म की बात उक्त गुंडागर्दी के चलते जानबूझ करके कवरेज करने आये पत्रकारों और कैमरामैनों पर घातक हमले किये और उनके वाहनों को खूब क्षति पहुंचाई ! यहाँ किस लोकतंत्र की मर्यादा के तहत चुनाव हेतु मतदान हुआ होगा सोच कर सर भी शर्म से झुकता है ! जो भाजपा शिष्टाचार और अनुशासन की ढींगें हाँकती उसके ही लोग या भाजपा को बदनाम करने वाले लोग दहशत का दूसरा नाम बनकर भिंड में कानून की अर्थी सजा रहे हैं ! यहाँ तो लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ भी पूरी तरह से असुरक्षित है फिर आम जनमानस की तो बात करना बेमानी होगी ! दूर दूर तक पैरामिल्ट्री नदारद रही और बाल्मीकि चौबे सब इंस्पेक्टर ने लाठियों से गाँव वासियों पर अत्याचार किये ! उदनखेड़ा पोलिंग सेंटर पर मिली खबर मुताबिक पोलिंग को कुछ वक़्त हेतु रोकना मजबूरी बन गयी थी ! पुलिस ने बर्बरता पूर्वक गांव वासियों पर डंडे बरसाए सिर्फ भाजपा को खुश करने के लिए ऐसा गांव वासी दुहाई दे रहे हैं !