दुकानों की खुली बोली 25 अप्रैल को जिला जेल यमुनानगर में

Loading

दुकानों की खुली बोली 25 अप्रैल को जिला जेल यमुनानगर में 

यमुनानगर : 17 अप्रैल : राकेश शर्मा ;—— जिला जेल अधीक्षक ने बताया कि जिला जेल यमुनानगर की जेल मार्किट में कुल 8 दुकाने उपलब्ध है जो कि खुली निलामी द्वारा 3 वर्ष के लिए ठेके पर दी जानी है उपरोक्त 8 दुकानों की खुली बोली कमेटी के माध्यम से 25 अप्रैल 2017 को जिला जेल यमुनानगर में प्रात: 11 बजे होगी। इच्छुक बोली दाता यदि इन दुकानों को ठेके पर लेना चाहता है तो निदेशालय कारागार हरियाणा द्वारा आवश्यक नियम एवं शर्ते निर्धारित की गई है जिनकी जानकारी किसी भी कार्य दिवस में जिला जेल कार्यालय से ली जा सकती है।  
=================                                          =========================
छछरौली में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित    

यमुनानगर :—–राजकीय महाविद्यालय, छछरौली में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओÓ प्रकोष्ठ द्वारा भू्रण हत्या, स्त्राीशिक्षा व महिला स्वास्थ्य विषय से सम्बंध्ति एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन कार्यकारी प्राचार्य, डॉ0 सुनील तनेजा के मार्गदर्शन में करवाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो0 बलजीत कौर ने की। 
इस कार्यक्रम में डॉ0 सुमन सिंह और डॉ0 जसबीर सिंह ऐसोसियेट प्रोफेसर, बायो कैमिस्ट्री डिपार्टमैंट, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र  व्याख्याता के रूप में उपस्थित रहे। प्रो0 बलजीत कौर ने अपने सम्बोध्न में कहा कि महिलाओं के उत्थान के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन बहुत जरूरी है। छात्राओं को इन प्रोग्रामों में भाग लेकर विविध् प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए औेर अपना सर्वांगीण विकास करना चाहिए। 
डॉ0 सुमन सिंह ने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओÓ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत कर छात्रों को विविध् प्रकार की जानकारी से अवगत करवाया और डॉ0 जसबीर सिंह ने ‘पर्यावरण प्रदूषण और मानव जीवन पर इसके प्रभावÓ विषय पर वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए पर्यावरण प्रदूषण फैलाने वाले विभिन्न कारकों एवं पर्यावरण संरक्षण के उपायों के बारे में बताया। डॉ0 सुमन, संयोजक बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ ने बेटी को बढ़ावा देने वाली सरकार की इन योजनाओं की सराहना की और कहा कि लड़कियां अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखकर परिवार एवं समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। डॉ0 संजीव कुमार ने विधिवत् रूप से सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ0 रमेश कुमार, प्रो0 अशोक बंसल, प्रो0 राजेश घासी, डॉ0 गीता दलाल, प्रो0 रेणु कुमारी, प्रो वनिता शर्मा व अन्य स्टॉफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158672

+

Visitors