सरेआम नियमों की कब्र खोदी , फलदार आमों के पेड़ों पर चलाई कुल्हाड़ी,प्रशासन ने नजरें झुकाईं

Loading

 सरेआम नियमों की कब्र खोदी , फलदार आमों के पेड़ों पर चलाई कुल्हाड़ी,प्रशासन ने नजरें झुकाईं 
चंडीगढ़ /पठानकोट,17 अप्रैल ( आरके विक्रमा शर्मा /कँवल रंधावा ) सरकार की और से चाहे जितना मर्जी सख़्त कानून बनाया हो की हर एक मनुष्य को एक पेड़ लगाना चाहिए तांकि देश को हरा भरा बनाया जा सके इसके साथ ही सरकार ने कुछ फल दार पेड़ों को काटने पर भी पाबंधी लगाई है जैसे की आमों के पेड़ पर लोगों पर इसका कोई असर नहीं है व् अक्सर लोग सरकार के नियमों को ठेंगा दिखा सरेआम ऐसे काम करते है व् प्रसाशन को पता होते हुए व् कुंभकर्णी नींद सोया रहता है ऐसा ही जिला पठानकोट के गाँव भनुआल में उस समय देखने को मिला जब एक बाग मालिक  अपने बाग से हरे भरे आम लगे हुए पेड़ काट रहा था देखने वाली बात यह है की व् सरेआम आम के पेड़ो पर आरी चला उनका सीना छलनी कर रहा था पर उनको रोकने वाला कोई नहीं था जब मिडिया ने यह सब अपने कैमरे में कैद करते हुए मालिक से पूछा की क्या उसके पास इसे काटने की कोई परमिशन है तो उसने साफ कहा की यह सब ठेकेदार की जिम्मेदारी है बता दे की ऐसे पेड़ों को काटने के लिए परमिशन लेनी पड़ती है !

 अगर कोई बिना परमिशन के फ़लदार पेड़ (आम के )काटता है तो उसपे कार्रवाई की जाती है पर यहां तो यह सब सरेआम हो रहा था उधर जब मिडिया ने बाग बानी विभाग के डिप्टी डरेक्टर मुख्त्यार सिंह से इस सबंधी बात की तो उन्होंने कहा की इसकी परमिशन वन विभाग से लेनी पड़ती है अगर किसी को पेड़ काटने है तो वन विभाग में बताएगा और वन विभाग उन्हें सूचित करेगा और फिर व् जाकर देखेंगे की क्या वह पेड़ काटने के है जा नहीं फिर व् इसकी रिपोट वन विभाग को देंगे उसके बाद जाकर वन विभाग उसकी परमिशन देगा उन्होंने साफ कहा की इन पेड़ों के लिए उनके पास कोई भी किसी प्रकार की  जानकारी नहीं है।  

दूसरी और जब वन विभाग के रेंज अफ़सर जंग बहादर सिंह से इस सबंधी बात की गई तो उन्होंने कहा की व् जाँच करेंगे अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो व् कार्रवाई करेंगे बात यहां देखी जाए तो इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चूका है पर विभाग ने कभी भी कोई कार्रवाई नहीं की अब देखना यह होगा की क्या विभाग इस पर कोई कार्रवाई करता है या  नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

92260

+

Visitors