तिरंगा लहरायें मिल जुल कर जश्न ए आजादी मनाएं वंदे मातरम गाएं:- शशि शंकर तिवारी

Loading

चंडीगढ़: 13 अगस्त: आर के विक्रमा शर्मा/ हरीश शर्मा/ राजेश पठानिया+ अनिल शारदा:– समूचा राष्ट्र आजादी का 75 वां अमृत महोत्सव आजादी के नाम मना रहा है! देश देशभक्ति और राष्ट्रीयता में रंगा हुआ है! चारों और तिरंगा लहरा रहा है! हर लबों पर वंदे मातरम का गीत गुनगुनाया जा रहा है! धरती पर ऐसा राष्ट्रीय भक्ति से ओतप्रोत दृश्य कहीं और शायद ही देखने को मिले!! यह हमारी राष्ट्रीय एकता, भाईचारे, समानता और संविधान के व्यापक सर्वमान्य सुव्यवस्था का परिचायक है! यह बात जाने-माने धर्म पालक और राष्ट्र सहित मानवता के प्रेमी समाज सेवक पंडित रामकृष्ण शर्मा ने अल्फा न्यूज़ इंडिया के माध्यम से अपने देशवासियों से कही है।

इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस के कभी दिग्गज और कर्मठ प्रवासी धरती पूर्वांचल के परिचायक शशि शंकर तिवारी ने हर घर तिरंगा फहराने के क्रम को आगे बढ़ाते हुए बहुत शानदार आयोजन 15 अगस्त के नाम रखा है। और यह आयोजन मौली जागरां के  विकास नगर में मकान नंबर 1451 वाले पार्क में सवेरे 10:00 बजे आयोजित किया जाएगा। इलाके के सभी बुजुर्गों, भाई बहनों और बच्चों को सादर आमंत्रित किया गया है। सभी इस समारोह की शान बनते हुए इस बुनियादी राष्ट्रीय समारोह की राष्ट्रीय शान को चार चांद लगाएं। इस मौके पर बच्चे बड़े बूढ़े आजादी से जुड़ी किसी भी प्रकार की कविता, वीरगथा व आजादी के संघर्ष से जुड़ी कोई भी घटना दास्तां आदि यहां मंच पर सांझा करने के लिए स्वतंत्र है। शशि शंकर तिवारी आम लोगों की एक बुलंद आवाज मानी जाती है। दबे कुचले समाज के लिए शशि शंकर तिवारी सहयोग समर्थन आदि के लिए हमेशा तन मन और धन से समर्पित रहते हैं।

उन्होंने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि देश भक्ति के बिना इंसान जिंदा लाश है हम पहले हिंदुस्तानी हैं भारतीय हैं उसके बाद हम जाति नस्ल धर्म संप्रदाय में बड़े लोग हो सकते हैं लेकिन सबसे पहले हम इस देश के वासी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

92262

+

Visitors