आज़ादी के महत्व के प्रति जागरूक करना व होना दोनों बातें ही महत्वपूर्ण: प्रतिष्ठित समाज सेवी अवि भसीन

Loading

चंडीगढ़ 12 अगस्त :- अल्फा न्यूज़ इंडिया डेस्क प्रस्तुति:—-: शहरवासियों को आज़ादी के महत्व का संदेश देने तथा हर घर तिरंगा अभियान के चलते वार्ड नं. 21 सेक्टर 47 डी स्थित गर्वमेंट मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल के एनएसएस के लगभग 300 वालंटियर्स ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा को शहर के प्रतिष्ठित समाज सेवी अवि भसीन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके साथ स्कूल के प्रिंसीपल डॉ अनिल कुमार गुगलानी, वाइस प्रिंसीपल आई एस रंगा, भारत भूषण भारद्वाज, रीमा वर्मा, सुच्चा सिंह, मोहन लाल व इस वार्ड के अन्य लोग भी उपस्थित थे।

 

स्कूल से निकाली गई यह तिरंगा यात्रा इसी सेक्टर के विभिन्न हिस्सों से होती हुई पुन: स्कूल में मेन गेट पर पहुंची। इस दौरान एनएसएस वालंटियर्स ने हाथों में तिरंगे को थामा हुआ था।

इस अवसर पर समाज सेवी अवि भसीन ने कहा कि आज़ादी के महत्व के प्रति जागरूक करना व होना दोनों ही बातें महत्वपूर्ण है। इस यात्रा के जरिये लोगों को खासकर बच्चों को आज़ादी के महत्व के बारें में जानने का अवसर प्राप्त होगा। तिरंगा केवल एक झंडा नही बल्कि इसके रंगों के पीछे एक गहरा इतिहास छुपा है जिसे जानना और समझना नयी पीढ़ी को अत्यंत आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

91045

+

Visitors