गुरु तेगबहादुर जी ने सम्पूर्ण मानव जाति को एकता के सुत्र में पिरोने का किया कार्य : बाबा सुरेंद्र सिंह *****
डेरा गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब में गुरूतेगबहाुदर जी का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया
बाबैन /कुरुक्षेत्र ; 30 अप्रैल : राकेश शर्मा/अल्फ़ा न्यूज इंडिया : —–डेरा गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब में गुरूतेगबहाुदर जी का जन्म दिवस आज बडी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया और गुरू का लंगर अतुट वरताया गया। इस अवसर पर संगत की खुशियों के लिए बाबा सुरेंद्र ङ्क्षसह जी द्वारा अरदास की गई व संगतों को अमृत संचार करवाया गया। इस अवसर पर देश व विदेशों से आई संगतों को संबोधित करते हुए डेरा गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब के बाबा सुरेंद्र ङ्क्षसह जी ने सभी को गुरु घर से जुडऩें और नशें जैसी सामाजिक बुराईयों से दुर रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार गुरूतेगबहाुदर जी ने कभी भी हिन्दू-मुस्लिम में फर्क न कर सभी धर्मों में एकता व भाईचारे को बढावा दिया था आज हमे उन्हीं के दिखाए रास्तें का अनुसरन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरूतेगबहाुदर जी ने सम्पूर्ण मानव जाति को एकता के सुत्र में पिरोने का कार्य किया था। उन्होंने संगत से आह्वान किया कि वे गुरूतेगबहाुदर जी द्वारा दिखाए आदर्शों को अपने जीवन में अपनाए और मानवता की रक्षा के लिए कार्य करे। उन्होंने युवाओं को आह्वान किया कि वे स्वार्थ, वासना, घृणा, इष्र्या व मादक पदार्थों के सेवन के बेसुरापन से अपने आप को दुर रखे और गुरुघर से जुड़ कर उनके नाम का सिमरण करे। इस अवसर आए रागी व ढाडी जत्थों ने गुरु महिमा का गुणगाण किया। उन्होंने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन कुडू, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हरप्रीत चीमा सहित अनेक गण्यमान्य लोगों और सेवादरों को सिरोपें देकर सम्मानित भी किया। इस अवसर पर जत्थेदार बुटा ङ्क्षसह, गुरदीप ङ्क्षसह, हरप्रीत चीमा, कुलविन्द्र खैरा, प्रदीप कुमार यमुनानगर, दीपक त्यागी, सचिन बुडनपुर, अमित बराना, अजय काजल, सुनीता नेहरा, सचिन पजेटा, जसबीर सिंह, राजीव खैरी के अलावा अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
=======================================================
डेरा गुरुद्वारा मंढोखरा साहिब में गुरूतेगबहाुदर जी जन्म दिवस पर युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन कुडू को सरोपा भेंट करते हुए बाबा सुरेंद्र सिंह।