नहाते वक्त चक्की नदी में 2 डूबे एक कि मौत

Loading

नहाते वक्त चक्की नदी में 2 डूबे एक कि मौत 

पठानकोट / 30अप्रैल/ कँवल रंधावा / पठानकोट के साथ बहते चक्की दरिया में आज उस समय माहौल गमहींन बन गया जब रामपुरा मोहल्ले से नहाने गए दो युवक चक्की दरिया में डूब गए जिसमे से एक युवक की हुई मौत का पता चला है मृतक की पहचान विनायक शर्मा उम्र 12 साल मोहल्ला रामपुरा के रूप में हुई है स्थानीय लोगो के अनुसार चक्की दरिया में पानी तो कम था लेकिन लगातार होने वाली माइनिंग की वजह से चक्की दरिया में जगह जगह गहरे खड्डे पड़ चुके है जिस वजह से विनायक की मौत हुई है मौके पर पहुंची पुलिस ने डेढ़ बॉडी को कब्जे में ले लिया है ,
मौके से मिली जानकारी देते हुए स्थानीय लोगो ने कहा की हमें पता चला था की मोहल्ले का एक युवक जिसका नाम विनायक है नहर में डूब गया है जिसके चलते मोहल्ला वासियों ने मोके पर पहुँच 2 घंटे की मुशकत के बाद विनायक की मृतक देह को दरिया से निकाला है उन्होंने कहा की दरिया में पानी तो ज्यादा नहीं था लेकिन नयाजय माइनिंग के चलते युवक के पाँव मिटटी में दस गए जिस कारण वो बाहर नहीं निकल सका और उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

100136

+

Visitors