कृत्रिम अंग के नाप हेतु कैंप 31 जुलाई दिन रविवार को

Loading

चंडीगढ़ /अबोहर:- 28 जुलाई:-आरके विक्रमा शर्मा/ धर्मवीर शर्मा राजू:—–*दिव्यांग भाई, बहन, बच्चे जो कि अपने पैरों पर चलने फिरने में असमर्थ है का ऑपरेशन हेतु चयन व जिनके अंग किसी कारणवश कट गए उनके लिए कृतिम अंग के नाप हेतु कैंप 31 जुलाई दिन रविवार को*ll

*श्री बालाजी समाज सेवा संघ रजिस्टर्ड अबोहर द्वारा नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के सहयोग से एक निशुल्क दिव्यांग जांच एवं कृत्रिम अंग माप कैंप का आयोजन 31 जुलाई दिन रविवार को पुरानी फाजिल्का रोड स्थित जोहडी मंदिर अबोहर में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक लगाया जाएगा* जानकारी देते हुए श्री बालाजी समाज सेवा संघ के अध्यक्ष गगन मल्होत्रा ने बताया कि जितने भी दिव्यांग भाई बहन हैं सभी 31 जुलाई दिन रविवार को जोहड़ी मंदिर, अबोहर में पहुंचकर इस कैंप का लाभ उठाएं यह कैंप बिल्कुल निशुल्क रहेगा इस कैंप के सेवा कार्य बिल्कुल निशुल्क होंगे कैंप में ऑपरेशन का चयन होने वाले भाई बहन दो पासपोर्ट साइज फोटो, और अपना आधार कार्ड जरूर साथ लेकर आएं

जिन दिव्यांग भाई-बहनों का कृत्रिम अंग का नाप होगा उनको पुण: 1 महीने के बाद अबोहर मैं ही कैंप लगाकर अंग वितरित किए जाएंगे जिन पोलियो ग्रस्त बच्चों, भाई, बहनों (समय सीमा 5 वर्ष से 35 वर्ष) का ऑपरेशन हेतु चयन होगा उनको उदयपुर भेज कर ऑपरेशन करवाए जाएंगे जरूरतमंद मरीजों के ऑपरेशन के लिए उदयपुर आने जाने की व्यवस्था भी संस्था द्वारा की जाएगी उदयपुर में मरीज के साथ एक परिजन का होना जरूरी है उनके खाने पीने रहने का इंतजाम भी बिल्कुल निशुल्क होगा विनम्र निवेदन है कि इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा लोग शेयर करें ताकि दिव्यांग भाई बहन बच्चे जो की अपने पैरो पर चलने फिरने में असमर्थ हैं और जिनका ऑपरेशन हो सकता है वह इस कैंप का लाभ उठा सकें और जिन भाई बहनो के अंग किसी कारणवश कट गए हैं वह भी इस कैंप में अपने अंग का नाप देकर 1 महीने के बाद दुबारा अबोहर में ही संस्था द्वारा लगाए जाने वाले कैंप में अंग प्राप्त करें

यह सेवा कार्य बिल्कुल निशुल्क रहेगा

याद रखें 31 जुलाई दिन रविवार को अबोहर में पुरानी फाजिल्का रोड स्थित जोड़ी मंदिर के अंदर पहुंचकर कैंप का लाभ उठाएं

*👉 पोलियो ग्रस्त दिव्यांग भाई बहन बच्चों ( जो कि चलने फिरने में असमर्थ हैं) का ऑपरेशन के लिए चयन होगा उनके ऑपरेशन बिल्कुल निशुल्क होंगे*

*👉 जिन दिव्यांग भाई बहन बच्चों के अंग किसी कारणवश कट गए हो उनके कृत्रिम अंग भी निशुल्क लगाये जाएंगे*

कैंप में ऑपरेशन के लिए जांच करवाने हेतु या बनावटी अंग लगवाने हेतु संस्था के नीचे दिए गए नंबर पर अपने नाम लिखवाए

9646817000,9357428995

9216083000,9888670802,9414436845, 9256895420

7814798000,

संस्था सदस्यों साहिल छाबड़ा, शेरी बठला, संजय नागौरी, हैप्पी नारंग, अशोक चावला, किट्टी छाबड़ा, टिंकू मद्दान को अपने नाम लिखवा दें

👉 किसी भी अन्य प्रकार की जानकारी के लिए संस्था प्रमुख गगन मल्होत्रा के मोबाइल नंबर पर संपर्क करें

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

238676

+

Visitors