एसबीआई एटीएम ने उगली बिना बापू की नगदी,जाँच जारी

Loading

एसबीआई एटीएम ने उगली  बिना बापू की नगदी,जाँच जारी  

चंडीगढ़ ; 30 अप्रैल ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;—–देश में करंसी को लेकर कब क्या हो जाये इसके बारे में मोदी और उनकी सरकार भी कुछ स्पष्ट नहीं कह सकती ! और तो और एटीएम कब किस के हाथ कैसी करंसी थमाए खुदा खैर करें ! एटीएम मशीनों के यूँ तो लोग दुशमन हैं ! चंद नोटों की खातिर धरती से ही सीमेटड की गई एटीएम मशीन तक उखाड़ ले जाते हैं ! हद तो तब हुई थी जब यूपी में रातभर मेहनत करके एटीएम मशीन उखाड़ ले गए युवकों के होश फाख्ता हुए देखा ये एटीएम न होकर सेविंग बुक में एन्ट्री करने वाली मशीन थी ! पुलिस ने तभी मौके पर चारों युवकों को ग्रिफ्तार कर लिया था ! अनेकों बार एटीएम मशीनें नोट उगलती नहीं और खाते से धारक के राशि काट लिए जाने की स्टेटमेंट जारी भी हो जाती है ! 
                 इस मर्तबा तो मध्य्प्रदेश के मोरेना में एटीएम मशीन ने अपने जलवे से सब को हैरत में डाला ! किसी आमुक ने कार्ड  डालकर पिन लगाया तो नोट तो 500–500 रूपये के धड़ाधड़ निकले ! पर धारक तब अवाक् रह गया जब पाया कि नोटों पर से महात्मा गाँधी जी [बापू] ही नदारद दिखे ! धारक ने सब नोट आनन फानन में जांचे परखे पर सब पर से गाँधी जी गायब पाए गए !    धारक ने पुलिस को मामले की संगीनता से वाकिफ करवाया तो पुलिस ने गंभीरता को ही मद्देनजर रखते हुए जाँच शुरू करने से पहले बुनियादी खानापूर्ति की ! खबर लिखे जाने तक तो कोई किसी प्रकार की सुराग लगने और किसी को हिरासत में लेने का कोई समाचार नहीं मिला ! खाताधारकों का एटीएम से भी अब विश्वास उठाना लाजिमी और उचित भी लगता है !  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160616

+

Visitors