सरकार की शासन सचिव विनिता श्रीवास्तव ने किया सीकर का दौरा

Loading

*आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार की शासन सचिव विनिता श्रीवास्तव ने किया सीकर का दौरा*

चंडीगढ़/जयपुर:- 5 जुलाई:- आरके विक्रमा शर्मा/ करण शर्मा/ एडवोकेट विनीता शर्मा प्रस्तुति—-आज आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा एकिकृत महाविद्यालय सीकर का निरीक्षण करने आयुर्वेद विभाग राजस्थान सरकार के शासन सचिव विनिता श्रीवास्तव दोपहर 12 बजे पहुंच कर अबतक की प्रगति रिपोर्ट ली गई। सबसे पहले शास्त्री नगर सालासर रोड़ स्थिति आयुर्वेद महाविद्यालय और 50 बैडेड आयुर्वेद हास्पीटल के लिए निशुल्क आवंटित 25000 वर्गगज भूखंड का अवलोकन किया। भूखंड की प्राईम लोकेशन देखकर स्थानीय विधायक राजेंद्र पारीक व नगरपरीषद एवं स्वायत्त शासन विभाग का आभार प्रकट करते हुए खुशी जाहिर की। तथा मौका स्थल से NHM निर्माण विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर टेंडर प्रक्रिया की अबतक की रिपोर्ट लेते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश प्रदान किए। तत्पश्चात वर्तमान में किराये के भवन में संचालित आयुर्वेद महाविद्यालय का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द समुचित व्यवस्था किए जाने के लिए प्राचार्य व स्टाफ को निर्देश प्रदान किए। इसके बाद महाविद्यालय से संबद्ध डाँ राजेंद्र प्रसाद राजकीय जिला आयुर्वेद चिकित्सालय का निरीक्षण किया इसके लिए उप अधिक्षक को जल्द से जल्द इंडोर व्यवस्था आप्रेशन थिएटर सहित सभी मूलभूत व्यवस्थाएँ करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

शासन सचिव विनिता श्रीवास्तव आयुर्वेद महाविद्यालय व संबद्ध चिकित्सालय के स्टाफ से मिलकर निर्देश देते हुए कहा कि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई और कोताही नहीं बरती जाए। जल्द से जल्द हास्पीटल भवन निर्माण व महाविद्यालय भवन निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

शासन सचिव विनिता श्रीवास्तव व विशेषाधिकारी डाँ गिरधरगोपाल शर्मा, का सीकर पधारने पर आयुर्वेद विभाग सीकर के उपनिदेशक डाँ कैलाश शर्मा पाटोदा, डाँ विनोद कुमार शर्मा, डाँ नंदकिशोर चौधरी,डाँ महेन्द्र कुमार सोरठा, डाँ कमल किशोर सरियाला, डाँ मनोज कुमार मीणा ने पुष्पगुच्छ भेंटकर व शोल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया

इस दरमियान डाँ सत्यनारायण शर्मा, डाँ श्रीधर पारिक, डाँ अमिता चौधरी, डाँ करिश्मा पारिक, डाँ सतीश सोनी, डाँ कमलेश मिश्रा, डाँ दिलीप व्यास, डाँ अनिता पचार, डाँ पंकज त्रिवेदी, लेखाधिकारी मकबूल अहमद शेख, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी गिरजाशंकर माथुर सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजाराम शर्मा, सहित उपनिदेशक कार्यालय, महाविद्यालय व चिकित्सालय का पूरा स्टाफ उपस्थित रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

92271

+

Visitors