पठानकोट ; 15 मई ; कंवल रंधावा ;——सरकार द्वारा गरीब लोगो के लिए चलाई जा रही क़ानूनी स्कीमों के चलते लोगो को जागरूक करने के लिए आज जिला लीगल सर्विसिज़ अथॉर्टी द्वारा एक वैन को रवाना किया गया जो जिले में 13 दिन गाँव गाँव घूमेगी और लोगो क़ानूनी सेवाओं के प्रति जागरूक उन्हें मिलने वाले लाभ के बारे बताएगी इस वैन को आज जिला कोर्ट कॉम्पलैक्स में जिला लीगल सर्विसिज़ अथॉर्टी के चेयरमैन-कम-जिला सैशन जज तेजविंदर सिंह ने हरी झंडी दिखा रवाना किया इस मोके जिला लीगल सर्विसिज़ अथॉर्टी-कम-जिला सैशन जज तेजविंदर सिंह साथ कईं वकील भी मौजूद रहे जो लोगो को उनके हक़ के प्रति जागरूक करेंगे ! -इस बारे में बात करते हुए जिला सैशन जज-कम-
{अल्फ़ा न्यूज इंडिया पठानकोट रिपोर्टर ;कंवल रंधावा}
चेयरमैन जिला लीगल सर्विसिज़ अथॉर्टी तेजविंदर सिंह ने कहा की पंजाब लीगल अथॉर्टी की तरफ से SML वैन पठानकोट पहुंची है जो की 15 दिन तक जिला पठानकोट में रहेगी इस वैन में एक LED टीवी भी है जिसके जरिए लोगो को उनके बनते हक़ के बारे बताया जायेगा उन्होंने कहा की इस वैन में 25 लोगो के बैठने की व्यवस्था है जिसमें वकील बैठ गाँव गाँव जा लीगल सर्विसिज़ की मुफ्त स्कीमों के बारे जानकारी देंगे तांकि लोगो को उनके हक़ बारे में पता चल सके