हिमाचल व पंजाब सरकार नशे पर काबू पाने में अस्मर्थ

Loading

हिमाचल व पंजाब सरकार नशे पर काबू पाने में अस्मर्थ 
पठानकोट / 16 मई / कँवल रंधावा / अल्फ़ा न्यूज इंडिया ;——सरकारों की और से दावे तो वड़े वड़े किए जा रहे है की व् किसी भी प्रकार के नशे को देश से खत्म कर ही दम लेंगे पर लगता है की यह दावे सिर्फ कागजों जा फिर स्टेजों पर ही रह जाएगे और लोगों के घरों के चिराग़ ऐसे ही नशे ( चिट्टे  )से बुझते रहेंगे जी हाँ हम बात कर रहे है पंजाब व् हिमाचल प्रदेश की यहां पठानकोट के पास पड़ते हिमाचल के गांव भदरोया में नशा खूब विकता है और इस नशे से यहां हिमाचल के कई युवा अपनी जान गवा चुके है वहीं पठानकोट के साथ साथ पंजाब के भी कई युवा यहां से नशा ख़रीद कर नशे का सेवन कर अपनी जान गवा चुके है पर न तो हिमाचल सरकार से नशे पर रोक लगी और न ही पंजाब सरकार से आज भी पंजाब का एक नौजवान इस नशे की वली चढ़ गया जानकारी अनुसार आज पठानकोट के साथ पड़ते हिमाचल प्रदेश के क्षेत्र डमटाल में एक युवक की ओवर डोज नशा करने से हुई मौत हो गई इस युवक की लाश डमटाल के पास पड़ते मोहटली पुल के नीचे पड़ी मिली उसके साथ ही इस युवक की स्कूटी भी पड़ी हुई थी जैसे किसी राहगीर को इसका पता चला तो उन्होंने इसकी सुचना हिमाचल पुलिस को दी व् पुलिस ने मोके पर पहुँच जाँच शुरू की बता दे की यहां इस युवक की लाश मिली है वहां नशा करने वाली कई चीजें मिली जैसे की नशे वाले टीके ,नशे के लिए पीने वाली शीशी ,सरिंजे आदि पड़ी हुई थी यहां तक की इस युवक के पास भी जो सरिंजे मिली उसमे ख़ून आदि था जिससे साफ था की इस युवक की और से ओवर डोज नशा किया गया है जिससे की इसकी मौत हो गई है बताया जा रहा है की यह युवक पंजाब के जिला हुशियार पुर का रहने वाला है यहां यह भी बात करने योग है की जो स्कूटी इसके पास मिली है वो बिलकुल नई है और बताया जा रहा है की इस युवक यह स्कूटी उसकी शादी में मिली है जिससे यह भी साफ़ है की इस युवक की शादी को भी कुछ महीने ही हुए है पर बात यहां यह आती है की आख़िर यह युवक इतनी दूर यहां क्या करने आया था क्या यह यहां नशा लेने के लिए आया था क्या यह पहले भी आता था यह इस युवक की मौत होने के बाद एक सवाल बन कर रह गया है पर यह बात तह है की इसके घर वाले ज इसकी पत्नी जिसने अभी कुछ ही महीने इसके साथ गुजारे है उसका क्या उनके घर का चिराग़ तो बुझ गया पर सरकारें दावे कर रही है की उन्होंने नशे पर पूरी तरह नकेल कस दी है अब नशा कहीं भी नहीं मिलता पर सच्चाई तो आप के साहमने है आप को बता दे की पठानकोट के पास पड़ते हिमचाल प्रदेश के गांव भदरोआ व् इसके आस पास जब मर्जी आप युवाओं को नशा करते हुए देख सकते हो हम भी आप को इन तस्वीरों में दिखा रहे है की कैसे सरेआम युवा पीढ़ी नशा कर इसकी शिकार हो रही है व् प्रसाशन और सरकारें कुंभकर्णी नीदें सोई हुई है फ़िलहाल हिमचाल पुलिस की और से लाश को कब्जे में लेकर जाँच की जा रही है हिमाचल प्रदेश तहसील नूरपुर के डी ,एस ,पी मेघ नाथ चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा की उन्हें भी यही लगता है की इसकी मौत ओवर डोज नशा करने से ही हुई है पर फिर भी पोस्ट मार्टम करने के बाद ही पता चलेगा और फिर ही अगली कार्रवाई की जाएगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

151276

+

Visitors