बाल आश्रम लाडवा का सीजेएम व कमेटी के सदस्यों ने किया दौरा
कुरुक्षेत्र ; 25 मई ; राकेश शर्मा;—–जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम नेहा नौहरिया के नेतृत्व में निगरानी एवं बाल गृह कमेटी के सदस्यों ने बाल आश्रम लाडवा का मुआयना किया। वीरवार को देर सायं सीजेएम नेहा नौहरिया व टीम के सदस्यों ने बाल आश्रम लाडवा के बच्चों से बातचीत की और खाने की गुणवता को चैक किया। इन बच्चों से स्कूल में चल रही शिक्षा, स्कूल निरंतर कक्षाए लगाने और शिक्षा से सम्बन्धित तमाम पहलुओं पर बातचीत की। इसके अलावा संस्थान के इंचार्ज से बाल आश्रम से सम्बन्धित फीडबैक हासिल की है। इस मौके पर पीओ अमित कुमार भी मौजूद थे।
===================================================
कुरुक्षेत्र ; 25 मई ; राकेश शर्मा ;—-निर्वाचक पंजीयन अधिकारी एवं एसडीएम नरेन्द्र पाल मलिक ने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से 1 जुलाई से 31 जुलाई 2017 तक विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक मतदाताओं विशेषकर 18 से 19 आयु वर्ग के वोट दर्ज किए जाने है। वे वीरवार को देर सायं पंचायत भवन के सभागार में बीएलओ व अधिकारियों के एक प्रशिक्षण शिविर को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा की हिदायतों के अनुसार 13 थानेसर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में नियुक्त सभी मतदान केन्द्र स्तर के अधिकारियों को जून माह मेंं लांच होने वाले ईआरओ-नेट से सम्बन्धित प्रशिक्षण को गम्भीरता से लेना है। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष अभियान के दौरान अधिक से अधिक मतदाताओं के वोट दर्ज करने का प्रयास करे तथा जिन मतदाताओं के पुराने मतदाता पहचान पत्र बने हुए अथवा ब्लैक एंड व्हाईट फोटो वाले पहचान पत्र है, उन मतदाताओं से नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो प्राप्त करेंगे। एसडीएम ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि मतदाता अपने क्षेत्र से सम्बन्धित बीएलओ के पास अपना-अपना नवीनतम पासपोर्ट साईज फोटो जमा करवाएं ताकि मतदाता सूचि को अपडेट किया जा सके। इस अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय से निर्वाचन कानूनगो सुरेश कुमार, निर्वाचन कानूनगो महा सिंह, निर्वाचन काननूगो नीलम कुमारी आदि मौजूद थे।