सरकारी तंत्र सहित नेता और समाजसेवी लोग भी आएं आगे,सुविधाओं बढ़ाने में हाथ बंटायें
मनी माजरा ; 25 मई ; अल्फ़ा न्यूज इंडिया डेस्क ;- — स्मार्ट सिटी स्वच्छता अभियान में पहले ही दूसरे स्थान से अब 11वे स्थान पर पहुंच गई है ! लेकिन इस शहर के कई बस स्टॉप की इतनी खस्ताहाल है कि उनमें बैठने के लिए यात्रियों को रखी गई लोहे की कुर्सियां तक भी गायब हो चुकी हैं ! जिनकी सुध लेने वाला कोई भी नहीं है! प्रसिद्ध जनहिताय सामाजिक संस्था हिन्द संग्राम परिषद [रजि] ट्राइसिटी के प्रदेश अध्यक्ष मास्टर अवतार सिंह सैनी, संगठन सचिव किशोर वर्मा, ऑल इंडिया श्री परशुराम महा दल के अध्यक्ष पंडित मनोज शर्मा , श्रीकांत श्रीरवि कांत व्यास, रिषीपाल आदि नेे कहा की कि खस्ताहाल बस स्टॉप की दशा को सुधारा जाए और इन पर बस समय सारणी की सूची भी लगाई जाए ! इसके अलावा परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि शहर के पास बस स्टॉप को ठीक व् सुंदर बनाया जाए ! तथा और दिल्ली की तर्ज पर यहां पर भी बस स्टॉप के पीछे टॉयलेट भी बनाए जाएं ! ताकि आम रियाया को काफी सुविधा होगी ! बल्कि खुले में इधर-उधर खड़े होकर मल मूत्र त्यागने से भी बचेंगे ! व स्वच्छता भी बनी रहेगी ! यहां पर टॉयलेट बनाने के कारण बस यात्रियों को ही नहीं, बल्कि पैदल राहगीरों को भी काफी सुविधा मिलेगी ! और इसके अलावा बस स्टॉप के पास छोटे-छोटे कूड़ा दान आदि भी रखे जाएं ! ताकि शहर में सुंदरता के साथ साथ स्वच्छता बरकरार रह सके ! और लोग स्वच्छ वातावरण में जीवनयापन कर सकें ! क्षेत्रीय पार्षदों और अन्य सियासतदानों सहित समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों से भी पुरजोर अपील है कि जनहिताय कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लें अर्थ मदद करें नाकि सरकारी तंत्र की तरफ मुंह बाए खड़े रहें !