पीजीआई में ठंडे मीठे जल से राहगीरों ने बुझाई अपनी प्यास

Loading

पीजीआई में ठंडे मीठे जल से राहगीरों ने बुझाई अपनी प्यास

चंडीगढ़ ; 27 मई ; आरके विक्रमा शर्मा /मोनिका शर्मा ;—–स्थानीय पीजीआई स्थित देश के जाने माने  हृदय रोग निवारण संस्थान में यहाँ कार्यरत प्राइवेट युवकों ने आपस में मिलजुल कर हर साल की तरह इस बार भी लू   राहगीरों रोगियों के अभिभावकों के लिए ठंडे मीठे जल की छब्बील का शानदार और सराहनीय आयोजन किया ! कार्डियो डिपार्टमेंट में कार्यरत युवा दविंदर सिंह जोकि अपने समाजसेवी स्वभाव के कारण खूब जाने पहचाने जाते हैं ने बताया कि हर वर्ष मई जून और जुलाई के महीने में सभी युवा अपनी अपनी जेब से यथासमार्थ्य धनराशि एकत्रित करके करदियों में अपने मरीजों के इलाज करवाने आने वाले तीमारदारों और राहगीरों के लिए स्वच्छ मीठे ठंडे जल की छब्बिल और साथ में खाने के लिए हवा काळा उबले चने और कभी कभार छोले कुलचे का लंगर भी आयोजित करते हैं ! अनेकों नामवर सामाजिक संस्थाओं ने युवा दविंदर  सिंह को उनके नेक सामाजिक कार्यं हेतु भी सम्मानित किया है ! वैसे भी दिल के रोगों के सताये परेशान और भयभीत मरीजों और उनके खौफजदा तमीरदारों को दविंदर सिंह हौसंला देता और उनका सही मार्गदर्शन करता देखा जा सकता है ! उनके अन्य दर्जों साथी भी उनके नेक कार्य में हर कदम साथ खड़े मिलते हैं ! आज भी ठंडे मीठे स्वच्छ जल की छब्बील के मौके पर दविदंर सिंह और उनके साथी अपनी अपनी ड्यूटी पर डेट हुए लू के थपेड़ों के चलते भी राहगीरों के सूखे गले तर करने में मशगूल देखे गए ! कार्डियोलॉजिस्ट डॉ रोहित मनोज और डॉ यशपाल शर्मा ने भी ऐसे समाज सेवी युवाओं की प्रशंसा की और उनके नेक परोपकारी भविष्य हेतु मंगल कामना भी की ! अनेकों मरीजन ने ठंडे जल को पिने के बाद युवकों की सेवा भावना की कदर करते हुए उनके शानदार और सफल भविष्य हेतु उनसब को आशीर्वाद दिए ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159880

+

Visitors